उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी ऐतिहासिक विरासत, नवाबी तहजीब और आधुनिक विकास के लिए देश-विदेश में मशहूर है. लखनऊ की इसी खास पहचान को और बेहतर तरीके से पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए लखनऊ दर्शन डबल डेकर टूरिस्ट बस सेवा की शुरुआत की गई है. यह सेवा पर्यटकों को आरामदायक, सुरक्षित और यादगार तरीके से शहर के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक स्थलों का भ्रमण करवाएगी. यह बस सेवा सुबह और शाम दो अलग-अलग समय में संचालित की जाएगी, जिससे लोग अपनी सुविधा के अनुसार घूम सकें.
ADVERTISEMENT
मॉर्निंग टूर का समय जान लें
लखनऊ दर्शन का मॉर्निंग टूर सुबह 08:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित किया जाएगा. यह यात्रा 1090 चौराहा, गोमती नगर से शुरू होगी. बस सबसे पहले लखनऊ के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों की ओर बढ़ेगी, जिसमें राजभवन, जनरल पोस्ट ऑफिस (GPO) और शहर का दिल कहे जाने वाला हजरतगंज शामिल है.
इसके बाद पर्यटक बेगम हजरत महल पार्क और ग्लोब पार्क से होकर गुजरेंगे. यात्रा का एक अहम पड़ाव रेजीडेंसी है. रेजीडेंसी 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर है. बता दें कि यहां टिकट के माध्यम से प्रवेश कराया जाता है. इसके बाद बस छत्तर मंजिल से होते हुए दोबारा हजरतगंज क्षेत्र से गुजरेगी और पर्यटकों को विधान सभा भवन में विशेष प्रवेश कराया जाएगा.
मॉर्निंग टूर का अगला हिस्सा गोमती रिवरफ्रंट के खूबसूरत नजारों के साथ बस आगे बढ़ेगी और इसके बाद UP दर्शन पार्क में रुकेगी जहां उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है. इस पार्क में भी टिकट शामिल होता है. अंत में यह यात्रा वापस 1090 चौराहा पर समाप्त होगी. बता दें कि इस टूर में रेजीडेंसी, UP दर्शन पार्क और विधान सभा भवन में प्रवेश टिकट टूर पैकेज में शामिल हैं.
क्या होगा इवनिंग टूर का समय?
इवनिंग टूर शाम 04:00 बजे से 07:00 बजे तक संचालित होगा और इसकी शुरुआत भी 1090 चौराहा, गोमती नगर से ही होगी. शाम के समय यह टूर खासतौर पर लखनऊ की खूबसूरती और रौशनी में नहाए ऐतिहासिक स्थलों को देखने का मौका देगा. यह यात्रा सबसे पहले गोमती रिवरफ्रंट से होकर UP दर्शन पार्क पहुंचेगी, जहां निर्धारित ठहराव होगा. इसके बाद बस राजभवन और ऐतिहासिक हजरतगंज से गुजरेगी. इवनिंग टूर में भी पर्यटकों को विधान सभा भवन में विशेष प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद बस बेगम हजरत महल पार्क और ग्लोब पार्क से होते हुए दोबारा इतिहास की ओर ले जाती है.
इस टूर का एक खास आकर्षण रेजीडेंसी में आयोजित लाइट एंड साउंड शो है, जहां टिकट के साथ पर्यटक 1857 की ऐतिहासिक घटनाओं को लाइट और साउंड के माध्यम से अनुभव कर सकते हैं. इसके बाद बस छत्तर मंजिल, GPO और क्राइस्ट चर्च से गुजरते हुए अंत में फूड वैली पर यात्रा समाप्त करेगी जहां लोग स्थानीय स्वाद का आनंद ले सकते हैं. इस इवनिंग टूर में UP दर्शन पार्क, विधान सभा भवन और रेजीडेंसी (लाइट एंड साउंड शो सहित) शामिल हैं.
कितने का है टिकट?
लखनऊ दर्शन डबल डेकर बस सेवा के लिए टिकट का मूल्य तय किया गया है, जिसमें अडल्ट यात्रियों के लिए 500 रुपए और बच्चों के लिए 400 रुपए शुल्क रखा गया है. यह टिकट मूल्य मॉर्निंग और इवनिंग दोनों टूर पर समान रूप से लागू होता है. इस शुल्क में लखनऊ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट भी शामिल हैं, जिससे पर्यटकों को अलग-अलग जगहों पर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे बिना किसी अतिरिक्त झंझट के पूरे शहर दर्शन का आनंद ले सकेंगे.
ऐसे करें टिकट बुक
लखनऊ दर्शन डबल डेकर बस सेवा की बुकिंग UPSTDC (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है.
बुकिंग के लिए सबसे पहले UPSTDC की वेबसाइट https://upstdc.co.in/ पर जाएं. वहां मॉर्निंग टूर या इवनिंग टूर में से किसी एक को चुनें और बुक नाउ पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सभी जानकारियां भरनी होंगी.
सबसे पहले सेलेक्ट डेट ऑफ टूर चुनें, फिर नंबर ऑफ टिकट्स भरें. इसके बाद पैसेंजर डिटेल्स और मोबाइल नंबर भरें. अंत में ईमेल आईडी भरनी होगी.
बुकिंग प्रक्रिया के अंतिम चरण में कूपन अप्लाई करने का विकल्प भी मिलेगा, जहां कूपन का इस्तेमाल कर कुछ राशि की बचत भी की जा सकती है. भुगतान पूरा होते ही आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.
लखनऊ को करीब से जानने का शानदार मौका
लखनऊ दर्शन डबल डेकर टूरिस्ट बस सेवा उन पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम समय में आरामदायक और व्यवस्थित तरीके से लखनऊ की विरासत, संस्कृति और आधुनिक विकास को देखना चाहते हैं. सुबह और शाम के अलग-अलग टूर विकल्प इसे और भी खास बनाते हैं. यह सेवा न सिर्फ पर्यटकों बल्कि लखनऊ के स्थानीय लोगों के लिए भी अपने शहर को नए नजरिए से देखने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें: UP Cold Update: सहारनपुर से लेकर चंदौली तक यूपी में कैसी पड़ रही ठंड? इन 10 से ज्यादा जिलों का देखिए हाल
ADVERTISEMENT









