अंकित की कॉफी पीते ही हुई बेहोश, होश आया तो शरीर पर नहीं था कपड़ा! विधवा के साथ मकान मालिक ने ये क्या किया

UP News: लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में मकान मालिक ने विधवा किराएदार को नशीली कॉफी पिलाकर किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो. ब्लैकमेलिंग के आरोपी अंकित पाल को पुलिस ने दबोचा.

अंकित मिश्रा

09 Jan 2026 (अपडेटेड: 09 Jan 2026, 04:57 PM)

follow google news

UP News: लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही थी. वह यहां एक किराए के कमरे में रह रही थी. मगर उसे क्या पता था कि जिस छत के नीचे वह रह रही है उसका मालिक अंकित पाल एक दिन उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा. अंकित आज अपने कारनामों की वजह से पुलिस हिरासत में है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

11 दिसंबर की रात महिला के लिए थी दर्दनाक

इस वारदात की शुरुआत 11 दिसंबर 2025 को हुई. आरोपी अंकित पाल के बड़े भाई का तिलक था. पूरे घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन अंकित के मन में कुछ और ही चल रहा था. रात के वक्त अंकित अपनी एक महिला रिश्तेदार के साथ पीड़िता के कमरे पर पहुंचा. साथ में कॉफी और खाना था. आरोपी ने पीड़िता को वह खाना खाने और कॉफी पीने के लिए मजबूर किया. पीड़िता को भनक भी नहीं थी कि उस कॉफी में नशीला पदार्थ मिला हुआ है. दो घूंट पीते ही पीड़िता बेहोशी हो गई. अगले दिन 12 दिसंबर को जब उसकी आंख खुली, तो वह बदहवास थी. उसने खुद को निर्वस्त्र पाया और उसके शरीर पर जख्मों के निशान थे. उसके साथ पुरी रात रेप हुआ था. 

अंकित ने बना लिया था अश्लील वीडियो और किया फिर ब्लैकमेल

दरिंदगी यहीं नहीं रुकी. अंकित ने नशे की हालत में पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया था. अब शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का वो दौर जिसने महिला की जिंदगी नर्क बना दी. आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराता रहा और शोषण करता रहा.  यही नहीं डरा-धमकाकर उसने पीड़िता से पैसे भी वसूले. 

होटल में दरिंदगी और पुलिस की दस्तक

जुल्म की इंतहा तब हुई जब पीड़िता ने वह कमरा खाली कर दिया. 2 जनवरी को जब वह रास्ते से गुजर रही थी, तो आरोपी ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और एक होटल ले जाकर घंटों रेप किया. किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर वह अपने मायके पहुंची और अपनों को अपना दर्द सुनाया.

मामला पुलिस तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया. एसीपी के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी मकान मालिक अंकित पाल को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp