कौशांबी के किलविस और कल्लू ने दोस्त के साथ पी शराब फिर उसके संग बनाए जबरन संबंध…पीड़ित का हुआ ये हाल
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 2 दोस्तों ने अपने दोस्त के साथ ही शर्मनाक कांड कर डाला. ये मामला आपको चौंका देगा.
ADVERTISEMENT

Kaushambi news
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 दोस्तों ने शराब पार्टी की. तीनों ने जमकर खूब शराब पी. मगर इस दौरान 2 दोनों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जान हर कोई चौंक गया. बता दें कि 2 दोस्तों ने शराब के नशे में तीसरे दोस्त के साथ जबरदस्ती की और जबरन अवैध संबंध बना लिए.









