UP News: हमारे खास कार्यक्रम 'पूर्वांचल की बात' में आज हम बात करेंगे पूर्वांचल की सियासत की. दरअसल पूर्वांचल में विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. जिस सीट को लेकर ये हलचल तेज हुई है, वह है घोसी विधानभा सीट. वैसे तो यूपी की 3 विधानसभा सीटो पर उपचुनाव होने हैं. मगर मऊ की घोसी विधानसभा सीट को लेकर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल यहां से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का पिछले दिनों निधन हो गया था. ऐसे में यहां अब उपचुनाव होना है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट से सुधाकर सिंह के बेटे को मैदान में उतारा है. अब इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का रास्ता कांग्रेस ने भी आसान कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने बिना मांगे इस उपचुनाव में सपा की राह आसान कर दी है.
कांग्रेस ने दिया समाजवादी पार्टी को समर्थन
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें से एक मऊ की घोसी विधानसभा सीट भी है. अब कांग्रेस के उत्तर प्रदेश चीफ अजय राय ने खुद ऐलान किया है कि कांग्रेस घोसी में समाजवादी पार्टी को पूरा समर्थन करेगी. वह सपा के उम्मीदवार का पूरा साथ देगी और उनके लिए ताकत लगा देगी.
कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, घोसी में जितनी ताकत लगेगी, उतनी ताकत लगाई जाएगी. सुधाकर सिंह के बेटे की पूरी मदद की जाएगी.
वीडियो में देखिए आखिर कांग्रेस ने सपा को इस सीट पर बिना मांगे क्यों समर्थन दे दिया?
ADVERTISEMENT









