बाहुबली नेता बृजभूषण सिंह के साथ सेल्फी लेकर चर्चा में आई ये महिला कौन है? ‘वायरल लेडी’ ने खुद सामने आकर कही ये बात

Brij Bhushan Sharan Singh Viral Video: सोशल मीडिया पर बृजभूषण शरण सिंह के साथ वायरल हुए एक वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. वीडियो में पूर्व सांसद के साथ दिख रही महिला को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब कविता सिंह ने खुद सामने आकर पूरी सच्चाई बताई है.

Brij Bhushan Sharan Singh Viral Video

गौरव कुमार पांडेय

14 Jan 2026 (अपडेटेड: 14 Jan 2026, 06:03 AM)

follow google news

Brij Bhushan Sharan Singh Viral Video: सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो खूब वायरल है. इस वीडियो में उनके साथ एक महिला दिख रही हैं. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. लोग यह जानने को उत्सुक हो गए कि भैया वीडियो में दिखाई दे रही यह महिला कौन है और वो बृजभूषण सिंह के साथ इस वीडियो में क्यों दिख रही हैं. लेकिन इस वीडियो पर बवाल मचने के बाद अब उस महिला ने खुद सामने आकर इस पूरे मामले पर सफाई पेश की है.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं कविता सिंह

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह के साथ सेल्फी लेने वाली महिला का नाम कविता है जो गोंडा जिले की रहने वाली हैं. कविता सिंह ने खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताया और कहा कि उन्हें रील और वीडियो बनाने का बहुत शौक है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम और बाकी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वह काफी ज्यादा एक्टिव हैं. कविता बराबर अपने रील्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं.  लेकिन जब विवाद बढ़ा तो कविता ने खुद सामने आकर वायरल वीडियो को लेकर सफाई पेश की.

यहां देखें पूरी वीडियो

कविता ने बताया कि यह वीडियो बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन के अवसर का है. वायरल वीडियो में वह नेताजी के कान में कुछ कहती नजर आ रही हैं जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए थे. इस पर सफाई देते हुए कविता ने कहा कि 'वहां बहुत शोर और हल्ला हो रहा था. नेताजी मुझसे कुछ पूछ रहे थे. लेकिन शोर के कारण मुझे सुनाई नहीं दे रहा था और न ही मेरी आवाज उन तक पहुंच रही थी. इसीलिए मैंने उनके कान के पास जाकर कहा कि 'आप जोर से बोलिए सुनाई नहीं दे रहा है.'

कविता ने वीडियो में चिपकने या गले लगने जैसे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वहां हजारों लोगों की भीड़ थी. उन्होंने कहा कि 'माननीय नेताजी नारी का सम्मान करते हैं. भीड़ में मुझे खड़ा देखकर उन्होंने खुद मिलने का अवसर दिया. वहां पुलिस प्रशासन इतना सख्त था कि किसी को भी एक मिनट से ज्यादा रुकने नहीं दिया जा रहा था.  इसके साथ ही कविता ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने ही यह वीडियो रील के तौर पर डाला था. लेकिन जब महज एक घंटे में एक मिलियन व्यूज आ गए और लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे तो उन्होंने डर के मारे इसे डिलीट कर दिया. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि वीडियो डिलीट करने के बावजूद लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया और अब गलत दावों के साथ फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मेरे पापा रेपिस्ट नहीं... कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने अपने दिल की पूरी बात कैमरे पर बता दी

 

    follow whatsapp