लखनऊ के सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने लव मैरिज के 4 माह बाद उठाया ये कदम, वीडियो में खोले ये राज

Lucknow Crime News: लखनऊ में बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने की आत्महत्या. सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस जांच में जुटी.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

27 Jul 2025 (अपडेटेड: 27 Jul 2025, 08:01 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पहले सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

लव मैरिज के चार महीने बाद दर्दनाक अंत

जानकारी के अनुसार, सिपाही अनुराग सिंह और सौम्या ने लगभग चार महीने पहले ही लव मैरिज की थी. सौम्या के परिजनों का आरोप है कि अनुराग सिंह के परिवार वाले इस शादी से नाराज थे क्योंकि सौम्या दहेज में कुछ भी नहीं लाई थी. इसी बात को लेकर सौम्या को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. 

सौम्या ने अपने सुसाइड से पहले वायरल किए गए वीडियो में कहा है कि उसे दहेज न लाने के लिए ताने मारे जाते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसने वीडियो में आरोप लगाया कि अनुराग का एक जीजा जो पीएसी पुलिस में है और एक वकील है वे दोनों अनुराग को उकसाते थे कि 'सौम्या को मार दे, हम बचा लेंगे.' सौम्या के अनुसार, परिजनों के दबाव में आकर सिपाही पति अनुराग भी उसके साथ मारपीट करता था. 

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

आत्महत्या करने से पहले सौम्या ने अपने वीडियो में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यह घटना बक्शी का तालाब थाना परिसर में ही हुई है, क्योंकि सिपाही अनुराग सिंह अपने परिवार के साथ वहीं रहता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़े: अलीगढ़ में युवती को दुकान के अंदर ले गया अरमान तभी किसी ने खोल दिया शटर और दोनों इस हाल में मिले, फिर लड़की ने ये बताया

    follow whatsapp