लखनऊ के इन इलाकों में घूम रहा तेंदुआ या फिशिंग कैट? आखिरी बार यहां देखा गया  

लखनऊ के कई इलाकों में तेंदुए पाय जाने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. फॉरेस्टर योगेश मिश्रा ने तेंदुए की जगह फिशिंग कैट होने की आशंका जताई है. 

Lucknow News

आशीष श्रीवास्तव

25 Sep 2025 (अपडेटेड: 25 Sep 2025, 05:33 PM)

follow google news

Lucknow News: लखनऊ के कई इलाकों में तेंदुआ देखे जाने की चर्चा से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि वन विभाग को अभी तक इसकी मौजूदगी का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. इस दहशत का असर शहर के मंदिरों पर भी पड़ा है. कैंट और आशियाना इलाके में तेंदुआ देखे जाने की चर्चा से लोगों में भय का माहौल है. गोसाईगंज क्षेत्र के वसरहिया गांव में रेलवे लाइन के पास भी तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर पुलिस को सूचित किया है. शहर में तेंदुए की सूचना पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज भी कसा है. 

यह भी पढ़ें...

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "अब तो राजधानी तक आ गये… सरकार को पता चला क्या?"

तेंदुए की जगह क्या फिशिंग कैट घूम रही?

आपको बता दें कि बुधवार देर रात आशियाना के सालेह नगर रुचि खंड में पायनियर स्कूल के पास एक व्यक्ति ने तेंदुआ देखने और उसकी फोटो मोबाइल में खींचने का दावा किया. इलाके में दुकान लगाने वाले लोगों ने भी तेंदुआ देखने की पुष्टि की है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिला. विभाग ने देर रात जंगल में कॉम्बिंग भी की पर तेंदुए के पगचिह्न नहीं मिल सके. फॉरेस्टर योगेश मिश्रा ने तेंदुए की जगह फिशिंग कैट होने की आशंका जताई है. 

कौन होती है फिशिंग कैट?

फिशिंग कैट (Fishing Cat) एक जंगली बिल्ली होती है, जो मुख्य रूप से मछलियों और पानी के अन्य जीवों का शिकार करती है.  इसका वैज्ञानिक नाम Prionailurus viverrinus है. इसका शरीर भूरे या भूरे-स्लेटी रंग का होता है, जिस पर काले धब्बे और धारियां होती हैं. इसकी पूंछ छोटी और मोटी होती है. ये पानी में उतरकर मछलियां पकड़ती है, इसलिए इसे 'फिशिंग कैट' कहते हैं. यह मेंढक, सांप, और छोटे स्तनधारी जानवरों का भी शिकार करती है. 

तेंदुए की मौजूदगी का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है: DFO 

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) सितांशु पांडेय ने बताया कि अब तक तेंदुए की मौजूदगी का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है और न ही वह किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. सुबह की शिफ्ट की टीम मौके पर निगरानी कर रही है. आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने वायरल तस्वीर को संदिग्ध बताया है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. 

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

देर रात माइक से एनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया गया और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई. प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी जारी की है. तेंदुए के डर से हनुमान सेतु मंदिर, नवग्रह मंदिर और दुर्गा मंदिर में शाम की आरती व पूजा-अर्चना में कम लोग आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: सास की वजह से मेरी जान बची...लखनऊ में बहू पूजा की जान बचाने के लिए बीनम ने दे दी अपनी किडनी

    follow whatsapp