Lucknow Bajpayee Kachori Bhandar news: हजरतगंज की गलियों में गरमा-गरम कचौड़ियों की खुशबू फैलाने वाली बाजपेयी कचौड़ी भंडार शुक्रवार को अचानक चर्चा में आ गई, लेकिन इस बार वजह स्वाद नहीं, बल्कि GST विभाग का छापा बना.
ADVERTISEMENT
GST टीम ने दुकान पर पहुंचते ही मशीनें जब्त कर लीं और दुकान को अस्थायी रूप से सील कर दिया. अब रोज़ाना के ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है. हजरतगंज के न्यू शर्मा चाय के पास स्थित इस दुकान की गिनती लखनऊ की सबसे फेमस खाने की जगहों में होती है.
क्या है खास इस दुकान में?
यहां मिलने वाली मसालेदार आलू-छोले वाली कचौड़ी और ऊपर से कटी प्याज़-हरी मिर्च के साथ उसका स्वाद ऐसा होता है कि लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं. उड़द दाल से बनी कचौड़ियों के दीवाने सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में सतीश यादव ने छोटे भाई की GF अंशिका को मारी गोली
राम आसरे की जलेबी और बाजपेयी की कचौड़ी, हजरतगंज की पहचान हैं. ऐसे में इस दुकान पर पड़ा GST छापा हर किसी के लिए चौंकाने वाला है.
पूरा वीडियो देखें: छापे के दौरान क्या हुआ, दुकान के बाहर क्या माहौल था - सब कुछ कैमरे में कैद
ADVERTISEMENT
