लखनऊ की नव्या की चाय और साहस ने जीता अखिलेश यादव का दिल, खुश होकर सपा चीफ ने दिया ये इनाम

Lucknow Tea Seller Navya Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने मेदांता अस्पताल के पास चाय बेचने वाली नव्या से मुलाकात की, चाय पी और 21 हजार रुपये की मदद दी. 

Lucknow Tea Seller Navya Akhilesh Yadav News

अंकित मिश्रा

• 02:07 PM • 17 May 2025

follow google news

Lucknow Tea Seller Navya Akhilesh Yadav News:  लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक दिल छू लेने वाली मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है. जब अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे, तो पास ही चाय की दुकान चलाने वाली नव्या को इसकी खबर मिली. नव्या ने तत्काल उन्हें अपनी दुकान पर चाय पीने का निमंत्रण दिया, जिसे अखिलेश यादव ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद अखिलेश यादव नव्या की दुकान पर पहुंचे, जहां नव्या ने उनके लिए खुद चाय बनाई. चाय का स्वाद ही नहीं, नव्या का आत्मविश्वास और उनका आत्मसम्मान भी अखिलेश यादव को बेहद पसंद आया. उन्होंने नव्या की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की मेहनत और आत्मनिर्भरता समाज के लिए प्रेरणादायक है.

अखिलेश यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें और अपने अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर भी साझा किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. अखिलेश ने नव्या की हिम्मत, मेहनत और जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें 21 हजार रुपये की धनराशि भी भेंट की.  इसके अलावा उन्होंने नव्या के पारिवारिक और आर्थिक हालात की भी जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

अखिलेश ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "यही है असली और सच्ची ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ कि हम सब अपने-अपने स्तर पर उन युवतियों की हौसला अफ़जाई करें जो बेरोज़गारी और आर्थिक-पारिवारिक हालातों से लड़ने का बीड़ा उठाती हैं, अपने हौसलों से अपने पैरों पर ख़ुद खड़े होकर दिखाती हैं."

    follow whatsapp