LDA की नैमिष नगर योजना में 3 लाख लोगों को मिलेंगे प्लॉट! स्मार्ट टाउनशिप वाली इस मेगा स्कीम की पूरी डिटेल जानिए

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सीतापुर रोड पर एक नया टाउनशिप विकसित करेगा. इस टाउनशिप को नैमिष नगर के नाम से विकसित किया जाएगा जिसकी तैयारी एलडीए ने शुरु कर दी है.

Naimish Nagar township

अंकित मिश्रा

• 10:43 AM • 13 Aug 2025

follow google news

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सीतापुर रोड पर एक नया टाउनशिप विकसित करेगा. इस टाउनशिप को नैमिष नगर के नाम से विकसित किया जाएगा जिसकी तैयारी एलडीए ने शुरु कर दी है. इस योजना के तहत लगभग 3 लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को बीकेटी तहसील के पुरवा गांव में योजना का पहला साइट ऑफिस बनने का काम शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी की एलडीए ने योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की करीब 1084 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है. इनमें ग्राम भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर शामिल हैं. 4,785 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस योजना को प्राधिकरण बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक, यह योजना केवल आवासीय जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ एक पूर्ण विकसित स्मार्ट टाउनशिप का रूप लेगी. यहां चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केंद्र समेत आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह प्रोजेक्ट लखनऊ के उत्तरी हिस्से को नई पहचान देगा और उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करेगा.

संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के लिए जमीन किसानों की सहमति के आधार पर खरीदी जाएगी. राजस्व विभाग और एलडीए की टीम लगातार किसानों से बातचीत कर रही है. जल्द ही जमीनों के रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी.योजना में आने वाले गांवों में संपर्क मार्ग, जल निकासी, खेल मैदान, बारात घर, स्वास्थ्य केंद्र, तालाब, कब्रिस्तान, स्कूल, पार्क और श्मशान जैसी सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा.

    follow whatsapp