कानपुर पुलिस के खिलाफ थाने के बाहर धरने पर बैठीं यूपी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला, खुलकर कही ये बात

kanpur News: यूपी की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर कोतवाली में पुलिस पर झूठा मुकदमा लिखने और बदतमीजी का आरोप लगाते हुए धरना दिया. उन्होंने थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग की. अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसा.

Kanpur News

सिमर चावला

• 07:29 PM • 24 Jul 2025

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं. इस बार मुद्दा सत्ताधारी भाजपा की ही एक राज्यमंत्री से जुड़ा है. प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को कानपुर स्थित अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं. उन्होंने पुलिस पर एक भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखने और बदतमीजी करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की अकबरपुर कोतवाली प्रभारी हो हटाने की मांग

कानपुर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का यह मामला उस वक्त गरमा गया जब राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुद पुलिस थाने में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनकी नाराजगी का मुख्य कारण एक भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज किया गया कथित झूठा मुकदमा और पुलिस द्वारा किया गया दुर्व्यवहार था. राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुले तौर पर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, मंत्री ने मौके से ही पुलिस अधीक्षक (SP) से फोन पर बात की, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंत्री को मनाने के लिए कोतवाली पहुंचे.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सत्ताधारी राज्यमंत्री महोदया खुद ही अपनी पुलिस की करतूतों के खिलाफ धरना दे रही हैं, मुख्यमंत्री जी को कुछ और सबूत चाहिए क्या. भाजपा जाएगी तो पुलिस व्यवस्था आएगी."


ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के पिता आज भी हैं कांग्रेसी! पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अंजना ओम कश्यप के साथ पोडकास्ट में क्या-क्या बताया?

    follow whatsapp