पत्नी रूबी और बेटे का कत्ल करने के बाद रातभर रोता रहा हत्यारा पति सुरेंद्र, बस इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

Kanpur Double Murder: कानपुर के घाटमपुर में नशे की सनक ने एक हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया. शराब के आदी ट्रक क्लीनर सुरेंद्र उर्फ स्वामी ने विवाद के बाद अपनी पत्नी रूबी और ढाई साल के मासूम बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Kanpur double murder case

सिमर चावला

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 10:52 AM)

follow google news

Kanpur Double Murder: कानपुर के घाटमपुर में नशे और सनक की एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है. यहां एक ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र उर्फ स्वामी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी रूबी और ढाई साल के मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. लेकिन हैरान करने की बात ये थी वह अपनी पत्नी और बेटे की हत्या के बाद वहीं बैठकर रातभर रोता रहा. लेकिन जैसे ही आसपास के लोग वहां पहुंचे सुरेंद्र वहां से भाग निकला. इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है कि आखिर एक पति कैसे अपनी ही पत्नी और बच्चे की हत्या कर सकता है. 

यह भी पढ़ें...

शराब को लेकर सुरेंद्र और रूबी के बीच हुआ था झगड़ा

घाटमपुर के सर्देपुर गांव में रहने वाला सुरेंद्र उर्फ स्वामी ट्रक क्लीनर का काम करता है. सामने आई जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र नशे का आदी था. उसकी शादी साल 021 में फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा निवासी रूबी से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे.रविवार की रात भी सुरेंद्र और रूबी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था.  दोनों के बीच का ये विवाद इतना बढ़ा कि सुरेंद्र के भीतर का इंसान मर गया और हैवान जाग उठा. उसने पास ही रखे धारदार हथियार को उठाया और एक के बाद एक रूबी पर वार किए. जब ढाई साल का मासूम बेटा रोने लगा तो उस निर्दयी बाप का दिल नहीं पसीजा और उसने अपने ही कलेजे के टुकड़े का भी गला रेत दिया. चंद मिनटों में घर का फर्श खून से लाल हो गया.

हत्या के बाद रातभर रोता रहा सुरेंद्र

हत्या करने के बाद आरोपी के सिर से नशे का भूत उतरा तो वह उन बेजान शरीरों को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा. वह काफी देर तक शवों के पास बैठा रहा मानो उनके उठने का इंतजार कर रहा हो. जैसे ही सुबह की आहट हुई और ग्रामीणों को कुछ अनहोनी का शक हुआ लोग घर की ओर दौड़े. ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख कातिल सुरेंद्र मौके से फरार हो गया.सूचना मिलते ही घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव और डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कमरे का मंजर इतना खौफनाक था कि अधिकारियों के भी पैर ठिठक गए. पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि 'शराब के विवाद में दोहरी हत्या की गई है. आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा.'

    follow whatsapp