Kanpur News: कानपुर में सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार और लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. यहां महज दो दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है. लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा संगीत टॉकीज से चंद्रिका देवी चौराहे तक किए गए पैच वर्क की क्वालिटी इतनी खराब थी कि लोगों की शिकायतों के बाद कानपुर मेयर प्रमिला पांडे खुद मौके पर पहुंच गईं. सड़क की बदहाली देखकर मेयर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सड़क पर हथौड़ा चलाकर निर्माण की पोल खोल दी.
ADVERTISEMENT
मेयर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
मेयर प्रमिला पांडे ने मौके से अधिकारियों को कॉल किया. इस दौरान उन्होंने कॉल पर एक अधिकारी को फटकारते हुए कहा, "अभी मैं मुख्यमंत्री के पास जाकर बैठ जाउंगी." कॉल पर बात करने के बाद प्रमिला पांडेय ने सड़क पर हथोड़ा चलाया. इस दौरान टूटी सड़क का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया.
मुख्यमंत्री से करेंगी शिकायत
मेयर ने कहा कि जनता के पैसे की इस तरह से बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा. मेयर ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात भी कही है.
यहां देखें घटना का वीडियो
ये भी पढ़ें: कानपुर में KDA की शताब्दीनगर और जवाहरपुरम योजना में कितने प्लॉट्स खाली, ये है रजिस्ट्रेशन अमाउंट
ADVERTISEMENT









