कानपुर में मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति ने अपने ही सांसद भोले सिंह और डिप्टी सीएम को खूब सुना दिया, क्या-क्या कहा?

UP News: कानपुर की अकबरपुर लोकसभा (कानपुर देहात) में भाजपा नेताओं के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया. यहां यूपी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद ने भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और डिप्टी सीएम को खूब सुना दिया.

Kanpur News

सिमर चावला

• 09:37 AM • 25 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर की अकबरपुर लोकसभा में भाजपा नेताओं के बीच टकराव का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल कल उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर थाने के बाहर थाना अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया. अब उनके पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के खिलाफ जमकर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

‘भोले सिंह को उनकी औकात दिखाते’

यूपी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला भी अपनी पत्नी के साथ थाने के बाहर धरना दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने अकबरपुर (कानपुर देहात) भाजपा सांसद पर जमकर निशाना साधा.  

अनिल शुक्ला ने साफ कहा कि अगर पार्टी ने उनकी पत्नी को मंत्री नहीं बनाया होता तो वह खुद ही साल 2024 का लोकसभा चुनाव कानपुर देहात (अकबरपुर) से लड़ते.

फिर अनिल शुक्ला ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, वह साल 2024 में चुनाव लड़कर देवेंद्र सिंह भोले को उनकी औकात दिखा देते. इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद पर आरोप लगाया कि भाजपा सांसद के आदमी थाना चला रहे हैं. विवाद फैला रहे हैं.

डिप्टी सीएम को किया फोन तो उन्होंने काट दिया

इसके ठीक पहले पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एक वीडियो में  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बातचीत करते हुए दिख रहे. इसमें वह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर निशाना साध रहें. वह डिप्टी सीएम को भी निशाने पर लेते हुए कहते हैं कि आप लोग सुरक्षा नहीं कर सकते. आपको उपमुख्यमंत्री ब्राह्मणों की रक्षा करने के लिए बनाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि डिप्टी सीएम ने आधी बात सुनते ही फोन काट दिया.

फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यूपी सरकार में मंत्री के पति और भाजपा नेता अनिल शुक्ला ने जिस तरह से भाजपा सांसद के खिलाफ टिप्पणी की है, उसने एक बार फिर कानपुर क्षेत्र भाजपा में नेताओं के आपसी टकराव को उजागर कर दिया है.

क्यों दे रहीं थी धरना?

यूपी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया था. उनका कहना था कि पुलिस फर्जी केस लिख रही है और बदतमीजी कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस ने भर्जी केस लिख दिया और उसके संग बदतमीजी की गई.

कौन हैं सांसद देवेंद्र सिंह भोले?

बता दें कि देवेंद्र सिंह भोले कानपुर देहात (अकबरपुर) से सांसद हैं. वह लगातार तीसरी बार यहां से सांसद चुने गए हैं. साल 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली. इससे पहले वह यूपी के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. 

    follow whatsapp