नहीं रही भाविका गुप्ता... कानपुर के गंगा बैराज पर स्टंटबाजों की टक्कर से लड़की की दर्दनाक मौत

कानपुर के गंगा बैराज पर तेज रफ्तार बाइक स्टंट के दौरान हुए हादसे में स्कूटी सवार 18 वर्षीय छात्रा भाविका की मौत हो गई. हादसे की सच्चाई इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उजागर हुई.

सिमर चावला

• 02:56 PM • 08 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपूर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कानपुर में गंगा बैराज पर हुए एक दर्दनाक हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया है. यहां तेज रफ्तार में स्टंट करती बाइक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी पर सवार 18 वर्षीय छात्रा भाविका की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और छात्रा कई मीटर तक घसीटती चली गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट ने इस हादसे के पीछे की सच्चाई भी उजागर कर दी,जिससे पता चला कि युवकों की लापरवाही और खतरनाक स्टंट ने जान ले ली.

यह भी पढ़ें...

हादसा कैसे हुआ

जानकारी के मुताबिक, बिठूर की दिशा से दो स्पोर्ट्स बाइकों पर चार युवक स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी पर सवार छात्रा भाविका और उसकी सहेली नेहा सड़क पर कई मीटर तक घसीटती चली गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के टुकड़े बिखर गए और भाविका करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरी. 

मौके पर दिखा खून और टूटी गाड़ियों के हिस्से

हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. गंगा बैराज टी-पॉइंट पर खून के निशान और टूटे हुए वाहन के हिस्से बिखरे पड़े थे. पुलिस को छात्रा का टूटा दांत और एक जूता भी बरामद हुआ. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बाइक लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में थी. नवाबगंज पुलिस ने घायल छात्राओं को हैलट अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया. 

सोशल मीडिया ने खोली घटना की सच्चाई

पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक पर इंस्टाग्राम आईडी brijesh_nishad_r155m लिखी हुई थी. परिवार ने इस आईडी की जांच की तो पाया कि पोस्ट में हादसे की जानकारी और युवक की फोटो मौजूद थी. कमेंट्स में लिखा था, “गंगा बैराज में एक्सीडेंट हुआ है, जिंदा हो या मर गए…लड़कियों को तो मार ही दिया.” एक अन्य यूजर ने पुष्टि करते हुए लिखा कि “हां,यही बृजेश निषाद था जिसने टक्कर मारी.”

पुलिस की जांच जारी 

छात्रा के पिता मनीष गुप्ता की शिकायत पर नवाबगंज पुलिस ने बाइक सवार बृजेश निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एसीपी अमित चौरसिया ने बताया कि आरोपी और उसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में BJP विधायक सौरभ श्रीवास्तव और RPF जवान में हाथापाई, स्टेशन पर क्यों हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

    follow whatsapp