वाराणसी में BJP विधायक सौरभ श्रीवास्तव और RPF जवान में हाथापाई, स्टेशन पर क्यों हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
वाराणसी में PM मोदी के कार्यक्रम के दौरान BJP विधायक सौरभ श्रीवास्तव और RPF जवान के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई. विधायक अपने कार्यकर्ताओं को स्टेशन के अंदर ले जाना चाहते थे, जिसे लेकर यह विवाद हुआ.
ADVERTISEMENT

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे. पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन बनारस स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. फिर पीएम मोदी बिहार के दरभंगा चले गए. लेकिन इसी बीच एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वाराणसी के कैंट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान के बीच में धक्का मुक्की दिखाई दे रही है.
दोनों के बीच क्यो हुआ विवाद?
वीडियो में भाजपा विधायक और आरपीएफ जवान में इसलिए संघर्ष हुआ क्योंकि सौरभ श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं को बनारस स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. जबकि आरपीएफ जवान उन्हें ऐसा करने से रोका था. घटना कल यानी शुक्रवार को उस समय की बताई जा रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में आगमन हुआ था. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं. इस दौरान दोनों में नोक झोंक भी हुई.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से जिन चार वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उसी की तैयारी को लेकर कल रंग रोगन और बाकी तैयारी चल रही थीं. यहां किसी का भी प्रवेश वर्जित था. लेकिन भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंदर जाना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर उनकी बहस और धक्का मुक्की आरपीएफ जवान के साथ हो गई. इसके बाद दोनों को वहां मौजूद लोगों ने समझाया और भाजपा विधायक अंदर प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए.











