मार लो, और मार लो... कानपुर में पत्नी रश्मि को पीटती रहीं 2 पड़ोसी महिलाएं, रिकॉर्ड करता रहा पति फिर ये कहानी पता चली

कानपुर के रावतपुर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पड़ोसी महिलाएं छत पर चढ़कर एक महिला को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटती दिख रही हैं. यह मामला कथित मकान कब्जे के विवाद से जुड़ा है.

रंजय सिंह

• 05:18 PM • 25 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर से पड़ोसियों के बीच कलह और मारपीट का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. ये मामला कानपुर के रावतपुर का है. यहां दो पड़ोसी महिलाएं एक महिला को उसकी छत पर चढ़कर लाठी-डंडों, लात-घूंसों और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटती नजर आ रही हैं. हैरान करने वाली बात ये भी है कि कि महिला का पति अपनी पत्नी के पिटने के इस पूरे दृश्य को सामने की बिल्डिंग से मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए चिल्लाते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना कथित रूप से मकान कब्जा करने के विवाद से जुड़ी हुई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों हमलावर महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

छत पर चढ़कर महिला को पीटा

यह घटना रावतपुर इलाके के प्रताप नगर में रहने वाली रश्मि गुप्ता के साथ हुई. उनका अपने पड़ोसी सत्येंद्र से घर के सामने ईंटों की बोरी रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. आरोप हैं कि विवाद बढ़ने के बाद पड़ोसी सत्येंद्र की पत्नी पम्मी श्रीवास्तव और उनके भाई की पत्नी अरुणा श्रीवास्तव रश्मि गुप्ता की छत पर जा पहुंचीं. दोनों महिलाओं ने रश्मि गुप्ता को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. लगभग 2 मिनट के इस वायरल वीडियो में हमलावर महिलाएं रश्मि को छत पर गिराकर लात-घूंसों से बेरहमी से मारती हुई दिख रही हैं.

इस दौरान रश्मि के पति रमन गुप्ता सामने वाली बिल्डिंग पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. वह चिल्लाते रहे कि देखो ये लोग मेरी रश्मि गुप्ता को मार रही हैं. उन्हें अपनी पत्नी को वहां से हटने के लिए भी कहते हुए सुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि बाद में रमन गुप्ता ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

पुलिस के मुताबिक यह विवाद पुराना है. एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि विवाद मुख्य रूप से मकान पर कब्जा करने के प्रयास से जुड़ा है. एसीपी ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है और दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चल रहा था. रश्मि गुप्ता ने इससे पहले भी पड़ोसी सतेंद्र और अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रश्मि गुप्ता का आरोप है कि ये पड़ोसी उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. अब वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों पड़ोसी महिलाएं पम्मी श्रीवास्तव और अरुणा श्रीवास्तव समेत पांच अन्य व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर ध्वजारोहण के बीच पीएम मोदी और सीएम योगी की ये जुगलबंदी देखिए

    follow whatsapp