अरुण चोरी करने घर में घुसा और हाथ साफ भी कर लिया, फिर अपने साथ ही कर बैठा कांड, कानपुर का गजब मामला

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से गजब मामला सामने आया है. यहां नर्म बिस्तर का लालच चोर को काफी भारी पड़ गया.

Kanpur news

रंजय सिंह

• 01:44 PM • 04 Aug 2025

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरी ने चोरी करते हुए अपने साथ ही कांड कर डाला. उसकी एक हरकत उसपर इतनी भारी पड़ी की वह पकड़ा भी गया और उसने मार भी झेली. अब उसे जेल की हवा खाने को भी मिल रही है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल चोर चोरी करने के लिए रात के समय घर में घुसा. घर के बाकी सदस्य दूसरी तरफ सो रहे थे. ऐसे में किसी को पता नहीं चला कि चोर आया है. चोरी करने के बाद उसकी नजर नर्म बिस्तर पर पड़ी. चोर को बिस्तर इतना अच्छा लगा कि वह उसपर लेट गया. उसे लगा कि वह थोड़ी देर लेटकर आराम कर लेगा. मगर नर्म बिस्तर पर लेटकर उसे नींद आ गई और जब सुबह उसकी आंख खुली तो घर के लोग उसके सामने मौजूद थे.

बिस्तर पर आराम करना अरुण को पड़ा भारी 

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के नजीराबाद के रहने वाले विनोद कुमार अपनी पत्नी और भाई के साथ घर में रहते हैं. शनिवार की रात अरुण कुमार नाम का एक चोर उनके घर में चोरी करने के इरादे से घुसा. अरुण नशे में था.

घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे. पहले उसने बड़े आराम से चुपचाप अलमारी के ताले तोड़े और अंदर रखा सारा माल साफ कर लिया. तभी उसकी नजर घर में बने एक कमरे के बेड पर पड़ी. बेड पर नर्म गद्दा पड़ा हुआ था. उसने सोचा कि थोड़ी देर आराम कर लिया जाए. मगर वह नर्म गद्दे पर लेटते ही सो गया.

सुबह परिवार ने चारों तरफ से घेर लिया

सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि अलमारी खुली हुई है और सब कुछ साफ है. फिर उन्होंने बिस्तर पर चोर को सोते देखा. इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई कर डाली. परिजनों ने उसके पास से अपना सारा जेवरात ले लिया. पुलिस उसे पकड़कर ले गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एडीसीपी महेश कुमार ने बताया, एक घर में अरुण कुमार नाम का चोर चोरी करने गया था. नशे की वजह से वह घर में ही सो गया. परिवार ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. 

    follow whatsapp