कानपुर में एक मां ने बेटी और उसकी सहेली को कमरे में इस हाल में देख लिया, आगे दोनों ने जो किया, हर कोई चौंका
UP News: यूपी के कानपुर में 2 युवतियां पिछले 5 सालों से दोस्त थीं. मगर ये रिश्ता इतना सीधा नहीं था, जितना इनके परिजन इसे समझ रहे थे. अब इस केस में पुलिस भी शामिल हो गई है.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: यूपी के कानपुर में दो युवतियों आपस में काफी अच्छी दोस्त थीं. दोनों का एक-दूसरे के घर में आना-जाना था. दोनों काफी करीब थीं. ज्यादातर समय साथ ही रहती थीं. मगर अब जो हुआ है, उसने इन दोनों युवतियों के परिजनों को चौंका दिया है. दरअसल दोनों सहेलियां अपने-अपने घरों से फरार हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों के बीच समलैंगिक रिश्तें थे.
बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती पर उनके परिजनों ने कभी शक ही नहीं किया था. मगर पिछले दिनों एक युवती की मां ने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. युवती की मां ने दूसरी युवती को घर से भगा दिया था. मगर अब दोनों युवतियां अपने-अपने घरों से फरार हो गईं हैं. एक युवती की मां ने अब पुलिस में केस दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसकी सहेली शादी करने के लिए भगा ले गई है.
दोनों 5 सालों से थीं अच्छी दोस्त
ये पूरा मामला कानपुर में जाजमऊ से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला की 19 वर्षीय बेटी की सहेली रेल बाजार में रहती है. यह दोनों पिछले 5 सालों से काफी करीबी दोस्त हैं. दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना भी था.
यह भी पढ़ें...
एक दिन पीड़ित मां ने बेटी की सहेली को बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद मां ने रेल बाजार वाली लड़की को अपने घर से भगा दिया. हिदायत भी दी कि वह अब कभी उसके घर नहीं आए और उसकी बेटी से भी दूर रहे. मगर मां को अंदाजा नहीं था कि अब बात आगे बढ़ चुकी है और दोनों ने जिंदगी साथ गुजारने की कसम खा ली है.
अब दोनों हो गईं फरार
मिली जानकारी के मुताबिक, 31 तारीख को रेल बाजार वाली लड़की जाजमऊ वाली सहेली के घर आई. इसके बाद दोनों लड़कियां अपने-अपने घर से भाग गईं. जैसे ही ये बात पीड़ित मां को पता चली, परिवार में हड़कंप मच गया. परिवार ने बेटी को खोजने की काफी कोशिश की. मगर किसी का कुछ पता नहीं चला.
अब पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा है. पीड़ित मां ने जाजमऊ थाने में रेल बाजार वाली लड़की के खिलाफ अपनी बेटी को शादी के नाम पर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों के बीच पारिवारिक रिश्ता भी है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया, एक मां ने अपनी बेटी की सहेली के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि सहेली उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों युवतियों को खोजा जा रहा है.