उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बीघा जमीन के लिए 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को उसके ही छोटे बेटे और दो बहुओं ने बेरहमी से पीट दिया. बुजुर्ग महिला जैसे-तैसे जान बचाकर बड़े बेटे के साथ सीपरी बाजार थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने इंसानियत दिखाते हुए पहले महिला को सहारा दिया, उसे पानी पिलाया और फिर उसकी पूरी शिकायत सुनी.
ADVERTISEMENT
तीन बीघा जमीन बनी विवाद की वजह
मामला झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पेलगुवा गांव का है. पीड़िता 80 साल की मन्नू देवी हैं. उन्होंने बताया कि 20 साल पहले पति की मौत के बाद उनकी तीन बीघा जमीन उनके नाम पर दर्ज हो गई थी. अब उनका छोटा बेटा संतराम, उसकी पत्नी कुंती और बड़ी बहू राममूर्ति उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.
बुजुर्ग मन्नू ने बताया कि छोटा बेटा और बहुएं आए दिन उनके साथ मारपीट करती हैं, उन्हें भूखा-प्यासा रखती हैं और खाना तक नहीं देतीं. 5 नवंबर की रात तो उन्होंने हद कर दी, जब बड़े बेटे के बाहर जाने पर उन्होंने उन्हें पकड़कर डंडों से पीटा और गिलास में डाई घोलकर जबरन पिलाने की कोशिश की. पूरी रात उन्हें प्रताड़ित किया गया जिससे उनके शरीर पर कई चोट के निशान हैं.
थाने में रोती-बिलखती पहुंची मां
अगले दिन किसी तरह अपनी जान बचाकर मन्नू अपने बड़े बेटे मंगल यादव के साथ थाने पहुंची. वहां वह रोती-बिलखती पुलिस से बोली कि “बचा लो साहब, बहुएं और छोटा बेटा मुझे मार डालेंगे. खाना नहीं देते, भूखा-प्यासा रखते हैं.” पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग महिला को सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया, पानी पिलाया और पूरी बात ध्यान से सुनी.
बड़े बेटे ने भी सुनाई दर्दभरी दास्तान
बड़े बेटे मंगल यादव ने बताया कि वह खेत पर काम कर रहे थे तभी घर में छोटा भाई और दोनों बहुएं मिलकर उनकी मां को पीटने लगे. उन्होंने कहा कि “हमारी मां को सिर्फ इसलिए मारा गया क्योंकि वो जमीन अपने पास रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा था कि जब हम मर जाएंगे तब जमीन तुम्हारी होगी, लेकिन बहुओं को ये मंजूर नहीं था.”
पुलिस ने दर्ज किया केस
सीपरी बाजार थाना पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर छोटे बेटे संतराम यादव, छोटी बहू कुंती यादव और बड़ी बहू राममूर्ति यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्राइमरी टीचर के 5636 पदों पर आवेदन शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा, जानें योग्यता और एग्जाम डिटेल्स
ADVERTISEMENT









