लेटेस्ट न्यूज़

प्राइमरी टीचर के 5636 पदों पर आवेदन शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा, जानें योग्यता और एग्जाम डिटेल्स

निष्ठा ब्रत

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने REET Mains 2025 के तहत प्राइमरी टीचर के 5636 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक rssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने REET मैन्स प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेंट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के कुल 5636 पदों पर की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 6 दिसंबर, 2025 तय की गई है.

क्या है आवेद शुल्क 

REET Mains प्राइमरी टीचर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए  है जबकि राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपए रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान भी उम्मीदवार 6 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे. 

क्या होनी शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक शिक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार के पास प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed) या चार वर्षीय बीएलएड (B.El.Ed) डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को REET पात्रता परीक्षा पास होना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें...

क्या है ऐज लिमिट

भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम ऐज 18 साल और अधिकतम ऐज 40 साल तय की गई है. हालांकि, राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. 

एग्जाम डेट और पैटर्न

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 17 से 21 जनवरी, 2026 के बीच किया जाएगा. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके 300 अंक होंगे. पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट रखी गई है. उम्मीदवारों को सावधानी से प्रश्न हल करने होंगे क्योंकि प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी. 

कैसे करें आवेदन 

उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर “REET मैन्स प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेंट 2025” लिंक पर क्लिक करें. वहां आवश्यक जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें: उत्तर पूर्व रेलवे में निकलीं अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती, 10वीं और आईटीआई पास कर सकते हैं अप्लाई

    follow whatsapp