Jhansi News: झांसी के सुरेंद्र अहिरवार नामक शख्स अब इसलिए परेशान हैं क्योंकि उनके पास लाखों रुपये आ गए हैं. है न ये अजीबोगरीब मामला! पैसे आने पर खुशियां साथ आती हैं, लेकिन सुरेंद्र के साथ ऐसा नहीं हुआ है. सुरेंद्र के ना खुश होने की वजह उनकी पत्नी पुष्पा है. साल 2020 में कथित तौर पर अपने प्रेमी संग फरार हुई सुरेंद्र की पत्नी पुष्पा वापस आ गई है. पुष्पा इसलिए वापस आई है क्योंकि उसे अपने पति सुरेंद्र से मुआवजे के पैसों में हिस्सा चाहिए. हालिया सुरेंद्र के पास जमीन मुआवजे के 20 लाख रुपये हैं. इन्हीं पैसों पर पुष्पा की नजर है. दूसरी तरफ सुरेंद्र ने इन पैसों को देने से मन कर दिया है. इसी वजह से विवाद है.
ADVERTISEMENT
2020 में प्रेमी संग भाग गई थी पुष्पा!
मालूम हो कि सुरेंद्र की शादी मध्य प्रदेश निवासी पुष्पा से दस साल पहले हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. सुरेंद्र बताते हैं कि शादी के शुरुआती साल ठीक चले. लेकिन कुछ समय बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आने लगा. वह घर में विवाद करती, फांसी लगाने की कोशिश करती. सुरेंद्र के अनुसार का दावा है कि साल 2020 में पत्नी अपने बहन के देवर आकाश के करीब आ गई और अचानक बेटे को लेकर उसी के साथ रहने चली गई.
पुष्पा का सुरेंद्र ने 2 सालों तक किया था इंतजार
सुरेंद्र ने लगभग दो साल इंतजार किया. पंचायतें भी कराईं, लेकिन वह नहीं लौटी. अंत में उन्होंने कोर्ट में तलाक का मामला दायर कर दिया. लेकिन जब मुआवजे का पैसा पैसा उनके खाते में आया, तो पत्नी अचानक घर आ धमकी. उसने कहा कि उसे बेटे के हिस्से का आठ लाख रुपये चाहिए और कुल मुआवजे में से अपना हिस्सा भी चाहिए. इसके बाद घर में बड़ा विवाद हुआ और दोनों पक्ष रक्सा थाने पहुंच गए.
पुलिस की कोशिश नाकाम रही
रक्सा थाने में रविवार और सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. पंचायत भी कराई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. पत्नी पैसा न मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दे रही है, जबकि सुरेंद्र और उनके परिजन किसी भी तरह हिस्सा देने को तैयार नहीं हैं.
'हिस्सा किस बात का दूं'
सुरेंद्र का कहना है कि 'मेरी शादी लगभग 10 साल पहले पुष्पा से हुई थी. शादी के बाद से ही वह झगड़ा करने लगी थी और आए दिन आत्महत्या की घमकी देती थी. फिर शादी के पांच साल बाद पत्नी पुष्पा घर से चली गयी. अपनी बहन के देवर के साथ रहने लगी. अब हमारा मुआवजा आया है तो हिस्सा मांग रही है. उसने रक्सा पुलिस को हमारे खिलाफ प्रार्थना पत्र भी दिया है. जबकि हमारा तलाक का मुकदमा कोट में चल रहा है, तो हिस्सा किस बात का दूं.'
वहीं, रक्सा थानाध्यक्ष ने बताया कि दम्पति के बीच मामला पहले से ही कोर्ट में लंबित है. बिना कोर्ट के आदेश के इस विवाद में आगे कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता.
ये भी पढ़ें: मुझे पति से आज ही छुटकारा चाहिए... पत्नी ने ये बात बहन हरदेवी से कही और फिर बुरी मौत मारा गया ओम प्रकाश
ADVERTISEMENT









