उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मनसिल माता मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे एक पुजारी पर जीजा-साले ने हमला कर दिया. आरोप है कि मारपीट के दौरान उन्होंने पुजारी के सिर पर माइक का स्टैंड भी मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर स्थिति में उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बाद में ग्वालियर रेफर कर दिया गया. बता दें कि इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
मृतक पुजारी का नाम विशाल कुशवाहा था, जिनकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी. वह बरुआसागर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर में कार्यरत थे. 2 दिसंबर को वह जब मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे, तभी बालाराम वहां अपने जीजा सलिल के साथ पहुंचा. इसके बाद किसी बात को लेकर पुजारी के विवाद हुआ और इस दौरान दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब पुजारी ने इस बात का विरोध किया तो दोनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
मंदिर के कर्मचारी बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस दौरान हमलावरों ने गुस्से में आकर माइक का स्टैंड उठाकर पुजारी के सिर पर मार दिया. गंभीर चोट के कारण पुजारी को तुरंत झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
मृतक के परिवार का दर्द
मृतक का भाई सुरेन्द्र ने कहा कि "मंगलवार की रात करीब 8 बजे विशाल पूजा की तैयारी कर रहे थे. तभी बालाराम और सलिल आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बचाने की कोशिश की गई, लेकिन माइक का स्टैंड उनके सिर पर मार दिया गया. इलाज के दौरान आज हमारे भाई की मौत हो गई." परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
पुलिस के जांच जारी
बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बालाराम और सलिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं को खंगाल रही है.
घटना का कुछ हिस्सा मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपियों ने पुजारी पर मारपीट की और माइक का स्टैंड उनके सिर पर मारा.
यह भी पढ़ें: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी...यहां निकली 1700+ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, जानें फुल डिटेल्स
ADVERTISEMENT









