झांसी के मुकेश आर्य की पत्नी होटल के कमरे में थी प्रेमी के साथ... बौखलाहट में पति ने किसी और आदमी को पीट दिया

Jhansi News: झांसी में एक शख्स को सूचना मिली कि उसकी पत्नी होटल में प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही है. गुस्से में वह होटल पहुंचा. यहां उसने उस आदमी को पकड़कर पीट दिया जिसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं था. खबर में विस्तार से जानें कि इस मामले में और क्या-क्या हुआ?

Jhansi News

अजय झा

15 Oct 2025 (अपडेटेड: 15 Oct 2025, 11:39 AM)

follow google news

Jhansi News: 'खाया पीया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना'... यह कहावत झांसी की एक ताजा घटना पर सटीक बैठती है. यहां एक युवक ने गुस्से और शक में इतनी बड़ी गलती कर दी कि अब वह पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्नी के होटल में प्रेमी संग रंगरलिया मनाने की जानकारी मिलते ही पति आगबबूला हो उठा. होटल पहुंचने पर उसने वहां मौजूद एक युवक को ही पत्नी का प्रेमी समझ लिया और बिना कुछ सोचे-समझे उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने सिर्फ महिला को होटल से बाहर निकलने में मदद की थी. लेकिन बौखलाए पति ने बिना सच्चाई जाने ही उसके साथ मारपीट कर दी. पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर पड़ोसी युवक के साथ होटल में पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि गुस्से से बौखलाया पति बिना कुछ सोचे-समझे युवक को पकड़कर अपनी दुकान पर लाया और लोहे की रॉड से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट के बीच जब युवक के पिता और भाई उसे बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उन पर भी हमला कर दिया.

तीनों घायलों को तत्काल मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

पीड़ित युवक प्रमोद आर्य उर्फ सोनू ने बताया कि वह होटल किसी काम से गया था. तभी एक महिला का पति और उसके ससुराल वाले वहां पहुंच गए. उस दौरान महिला ने सोनू से होटल से बाहर निकलने में मदद मांगी. लेकिन मदद करते समय ही महिला का पति वहां आ धमका और गलतफहमी में सोनू को ही अपनी पत्नी का प्रेमी समझ लिया. जबकि महिला और उसका प्रेमी मौके से भाग निकले थे. इसके बाद पति और उसके परिजनों ने सोनू को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पति मुकेश आर्य का कहना है कि उसे परिवार के लोगों से सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ होटल में है. जब वह मौके पर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी को पड़ोसी सोनू के साथ देखा और गुस्से में नियंत्रण खो बैठा. दूसरी ओर महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जिसका नाम लिया जा रहा है, उससे उसका कोई संबंध नहीं है. वह किसी और व्यक्ति से मिलने गई थी, लेकिन पड़ोसी सोनू को गलतफहमी में पकड़ लिया गया.
 

    follow whatsapp