25 साल की मोनिका की शादी 5 साल पहले झांसी के रहने वाले शिवम दुबे के साथ हुई थी. लेकिन मोनिका ने ससुराल में चल रहे विवाद से परेशान होकर अपनी जान दे दी है. मोनिका के 4 साल के बेटे का आरोप है कि पिता शिवम दुबे ने मां के साथ मारपीट की थी. आरोप है कि शिवम दुबे बेटे की फीस और घर के खर्चे के लिए मोनिका को पैसे नहीं देता था. पैसों को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. मोनिका के मायके पक्ष से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मोनिका का अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मॉर्चरी भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
5 साल पहले हुई थी मोनिका और शिवम की शादी
मोनिका उर्फ रोली दुबे प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली थी. मोनिका की शादी और उनकी शादी 26 फरवरी 2020 को झांसी के रहने वाले शिवम दुबे से हुई थी. उनका एक 4 साल का बेटा भी है जिसका नाम ओम बताया जा रहा है. मृतका की भाभी कोमल पांडे ने बताया कि उनके ननदोई शिवम दुबे बैंगलोर में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं. लेकिन इसके बावजूद वह अपने बच्चे की फीस और घर के खर्च के लिए मोनिका को पैसे नहीं देता था जिससे वह परेशान रहती थी.
पैसों को लेकर होता था पति-पत्नी में विवाद
मोनिका की भाभी कोमल ने बताया कि शिवम दो महीने बाद मंगलवार को ही बेंगलुरु से लौटा था. मंगलवार रात दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. हालांकि कोमल के सनमझाने के बाद मामला शांत ह गया था. आरोप है कि अगली सुबह बुधवार को फिर से मोनिका की सास और ननद गाली-गलौज करने लगीं.मोनिका ने वीडियो कॉल करके अपनी भाभी कोमल को चोरी-छुपे झगड़ा देखने के लिए कहा था.आरोप है कि विवाद के दौरान मोनिका की ननद ने पहले उसे धक्का दिया जिसके बाद मोनिका ने भी ननद को धक्का दिया. इसके बाद पति, सास और ननद ने मोनिका के साथ मारपीट शुरू कर दी.मारपीट के बाद बुधवार सुबह 10 बजे विवाद हुआ और दोपहर 12 बजे मोनिका ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया.
भाभी कोमल पांडे ने लगाए ये आरोप
भाभी कोमल पांडे का आरोप है कि उन्हें 12 बजे मोनिका के जहर खाने की सूचना दी गई. लेकिन ससुराल वालों ने तुरंत अस्पताल नहीं ले गए.शाम 4 बजे हालत बिगड़ने पर मोनिका को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. गुरुवार सुबह जब मायके वाले झांसी पहुंचे तो मोनिका का शव घर के बाहर रखा था और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. जबकि ननद भाग चुकी थी. इसके बाद मायके वालों ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया.इस दौरान मोनिका के चार साल के बेटे ओम ने पुलिस को बताया कि 'पापा और बुआ ने मिलकर मम्मी को बहुत मारा जिसके बाद उन्होंने जहर खा लिया. हमने उनकी लड़ाई देखी थी. लड़ाई में मैने पापा और मम्मा की फोटो खींच दी.'
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अंतिम संस्कार रुकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है. मायके वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस अब पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बेटे के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: मौसम की दोहरी मार! दिन में राहत, सुबह-शाम ठिठुरन और घना कोहरा... इन जिलों में जमकर पड़ रही ठंड
ADVERTISEMENT









