UP News: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मास्टर कॉलोनी के रहने वाले आनंद गुप्ता की पत्नी निधि गुप्ता मध्य प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं. परिवार में खुशियां थी. मगर बीते मंगलवार के दिन इस परिवार के साथ जो हुआ, उसने हड़कंप मचा कर रख दिया. दरअसल निधि गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
क्या हुआ निधि गुप्ता के साथ?
मंगलवार को निधि गुप्ता रोज की तरह स्कूटी से जा रही थीं. शाम के समय वह घर वापस आ रही थीं. तभी झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आयल टैंकर ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर जा गिरी. इस दौरान टैंकर चालक ने वाहन को रोका नहीं और उसने स्कूटी को 100 मीटर तक घसीट दिया, जिससे निधि गुप्ता की सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलती ही परिजनों में कोहराम मच गया. अब पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.
11 महीने की मासूम बेटा भी था
निधि गुप्ता की शादी साल 2021 में झांसी टैक्स बार के एडवोकेट आनंद गुप्ता से हुई थी. निधि का 11 महीने का एक मासूम बेटा भी है. पत्नी की मौत से पति बदहवास हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ADVERTISEMENT









