झांसी में I Love Muhammad के जवाब में लगा लिए आई लव महादेव के पोस्टर!

बरेली के बाद झांसी में बढ़ा 'आई लव' अभियान. मुस्लिम इलाकों में 'I Love Muhammad' के बैनर तो दुकानदारों ने आस्था में लगाए 'I Love Mahadev' के पोस्टर. जानें शहर का माहौल और दुकानदारों की प्रतिक्रिया.

Jhansi I Love Mahadev poster.

बरेली में हुए बवाल के बाद ' I love..' मुहिम यूपी में तेजी पकड़ती नजर आ रही है. झांसी में जहां मुस्लिम समुदाय के इलाकों में " I LOVE Muhammad "के बड़े बड़े बैनर दिख रहे हैं, तो वहीं कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर ' I LOVE महादेव' के पोस्टर लगा लिए हैं. शहर कोतवाली इलाके के पंचकुइया मार्केट के अलावा प्रमुख इलाइट चौराहे पर भी I LOVE महादेव का पोस्टर लगा दिखा.

यह भी पढ़ें...

I LOVE MAHADEV के पोस्टर लगाए हुए इन लोगों का कहना है कि वह अपने भगवान में आस्था रखते है इसलिए इन पोस्टरों को लगाए हुए हैं. वह अन्य लोगों से भी कहना चाहते हैं कि ऐसे पोस्टरों को समाज के सभी लोगों को लगाना चाहिए. ये किसी के विरोध के लिए नहीं बस अपने भगवान पर आस्था रखने के लिए है.

इलाईट चौराहे पर दुकानदार मनीष कुशवाहा कहते हैं कि हमारी महादेव में आस्था है और नवरात्रि का पर्व भी चल रहा है, इसलिए हमने अपनी दुकान में आई लव महादेव का पोस्टर लगाया है. सभी अपने-अपने धर्म का प्रचार करते हैं तो हम भी कर रहे हैं. इस प्रकार के पोस्टर बहुत से लोग लगाए हुए हैं. महादेव पर हमारी अटूट आस्था है, इस साल हम केदारनाथ गए थे. इससे पहले अमरनाथ भी होकर आए हैं.

यहां नीचे देखिए आई लव महादेव के पोस्टर

मेडिकल स्टोर संचालक गोपाल कुशवाहा कहते हैं कि महादेव हमारे भगवान हैं और हम इनके भक्त हैं. अपनी श्रृद्धा से हमने अपनी दुकान पर यह पोस्टर लगाया है. दूसरे धर्म के लोग भी अपने-अपने अराध्य के पोस्टर लगाए हैं तो हम भी अपने अराध्य के पोस्टर लगाए हैं.

    follow whatsapp