Jhansi Crime News: झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक भतीजे ने मां के साथ मिलकर अपनी चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके शव को घर के पीछे जंगल मे छिपा दिया. पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में रोपी मां और बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आखिर महिला की हत्या क्यों की गई, इसकी पूरी कहानी खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
क्या है ये मामला
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के मुखियानगर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 10 नवंबर की दोपहर को घर से गायब 55 वर्षिय शीला रैकवार नामक महिला का शव अगले दिन गांव में ही झाड़ियां के पास एक गड्ढे में मिला. सोमवार 10 नवंबर को दोपहर लगभग 2 बजे शीला खेत पर काम करने घर से बाहर गईं और फिर वापस नहीं लौटीं. परिवार ने पूरी रात तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
शीला के चेहरे और गर्दन पर थे गहरे निशान
अगली सुबह जब घर के पीछे वन विभाग के इलाके में तलाश की गई, तो एक छोटे से गड्ढे में शीला का शव मिला. शीला के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे. शीला ने जो साड़ी पहनी थी उसी से उनके दोनों हाथ भी बंधे हुए थे. शव को देखने से ही समझ आ रहा था कि उनकी निर्मम हत्या की गई है.
क्या थी विवाद की वजह?
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और आगे की जांच भी शुरू कर दी. मृतका के पति ने परिवार के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले की रिपोर्ट शीला देवी के पति गणेश प्रसाद रायकवार ने थाने में दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि हत्या उनके ही छोटे भाई जगन रायकवार की पत्नी मीरा देवी और बेटा बृजलाल रायकवार ने की है. दोनों परिवारों के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे और खेत के रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ही दोनों ने गणेश प्रसाद के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.
24 घंटे के अंदर ही आरोपी हुए अरेस्ट
शिकायत को बबीना पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच शुरू की. इसके बाद महज 24 घंटे में पुलिस ने दोनों आरोपियों मीरा देवी और बृजलाल रायकवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी बृजलाल रायकवार ने बताया कि पैतृक जमीन को लेकर चाचा-चाची से वर्षों से विवाद चल रहा था. बार-बार के झगड़ों और अपमान से गुस्से में आकर उसने और उसकी मां मीरा देवी ने चाची शीला की हत्या की साजिश रची.
10 नवंबर की दोपहर जब चाची शीला खेत जा रही थीं तो दोनों ने बातचीत के बहाने उन्हें रोक लिया और झाड़ियों के पीछे ले जाकर साड़ी से हाथ बांध दिए. इसके बाद बृजलाल ने हंसिया से गले और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ने शव को गड्ढे में फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हंसिया बरामद कर ली है और दोनों को जेल भेज दिया.
सीओ सदर ने ये बताया
झांसी के सीओ सदर रामवीर सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को 112 पर सूचना मिली थी कि शनिदेव मंदिर के पास एक महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की तो मृतका की पहचान शीला देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या जमीन बंटवारे और रास्ते के विवाद के कारण की गई थी. मृतका के पति गणेश प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और सिर्फ 24 घंटे में आरोपी मां-बेटे मीरा देवी और बृजलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें: महंगी विदेशी ब्रांड की शराब बोतलों में नकली माल... गाजियाबाद का ये सीन देख ड्रिंक के शौकीन लोग हिल जाएंगे
ADVERTISEMENT









