UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस को खबर मिली की यहां एक छात्र का अपहरण कर लिया गया है. ये खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई और पुलिस छात्र और उसके अपहरणकर्ता की तलाश में जुट गई. कुछ समय बाद पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध कार दिखाई दी. जब पुलिस ने कार की जांच की तो अंदर छात्र था. पुलिस ने छात्र को सही सलामत बरामद कर लिया.
इसके बाद छात्र के अपहरण की जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया. दरअसल छात्र का अपहरण एक लड़की की वजह से किया गया था. जानिए आगे इस केस में क्या-क्या पता चला?
ADVERTISEMENT
कोचिंग के दौरान लड़की से हुई थी दोस्ती
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र का रहने वाला एक छात्र गोरखपुर शहर में रहकर पढ़ाई करता है. वह हर दिन बैंक रोड स्थित कोचिंग में जाता है. कोचिंग में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती एक अन्य छात्रा से हो गई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों अच्छे दोस्त बन गए. मगर लड़की के पुराने प्रेमी को ये बात पसंद नहीं आई.
आरोप है कि वह दो साथियों के साथ बुधवार रात कोचिंग के बाहर पहुंचा और छात्र को जबरन कार में बैठा लिया. कार में आरोपियों ने पीड़ित छात्र को गालियां दी और उसे थप्पड़ मारे. इस दौरान पीड़ित छात्र ने शोर मचा दिया.
पुलिस के पास आते देख डरे आरोपी
इसी बीच एसपी सिटी व प्रभारी एसएसपी ने निर्देश जारी कर दिए और सभी मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई. वाहनों की जांच की जाने लगी. ये देख आरोपी कार को सुनसान इलाके में ले गए. वहां उन्होंने पुलिस को पास आते हुए देख लिया. पुलिस को देखते ही आरोपी छात्र को गाड़ी में छोड़कर भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने छात्र को सही सलामत बरामद कर लिया.
पुलिस ने ये बताया इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, कार को बरामद कर लिया गया है. कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. जांच जारी है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









