Greater Noida Hyodrogen Bus: ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना सिटी में जल्द ही प्रदूषण मुक्त हाइड्रोजन बस चलाई जाएंगी. एनटीपीसी के प्रस्ताव के बाद चार बस यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चलेंगी. ये बसें एक बार में 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी. यह 3 साल का एक पायलट प्रोजेक्ट है, जो लेह लद्दाख के बाद यमुना सिटी को हाइड्रोजन बस चलाने वाला दूसरा शहर बना देगा. गौरतलब है कि इन बसों से प्रदूषण के बजाय सिर्फ पानी की भाप निकलती है.
ADVERTISEMENT
एनटीपीसी के द्वारा चार बसों को तैयार किया गया है. इन सभी बसों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगा हुआ है. बसों में हाइड्रोजन गैस के सिलेंडर भी फिट हैं. एनटीपीसी ट्रायल के तौर पर इन बसों को 3 साल तक संचालित करना चाहता है. इसको लेकर एनटीपीसी ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क किया है. यमुना प्राधिकरण की योजना है कि वे इन हाइड्रोजन बसों को यूपीआरटीसी की बसों के साथ कॉलेब करके जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट करे.
अंदर से ऐसी दिखती है हाइड्रोजन बस
यमुना विकास प्राधिकरण के एसीईओ नागेंद्र सिंह ने बताया कि 'ये चारों बसें हमारे पुराने रूट के अनुसार ही चलेंगी. लेकिन इसमें एयरपोर्ट को और ऐड किया जाएगा. फिर इसके बाद पहले से बने बस स्टैंड और हमारे सेक्टर्स को जोड़ते हुए सूरजपुर पुलिस मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय को भी कनेक्ट किया जाएगा.'
कब से है इन बसों की चलाने की योजना
उन्होंने कहा कि अभी यह केवल एक पायलट प्रोजेक्ट है. अगर यह सक्सेसफुल रहा तो आगे बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. एक महीने बाद इन बसों के चलाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: बाप को मारा थप्पड़ तो बेटे ने 7 दोस्तों के साथ सड़क पर लिया बदला, स्कॉर्पियो सवार को जमकर पीटा
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









