ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों के उलझे धागों ने दो जिंदगियों का अंत कर दिया. बुधवार शाम जीटी रोड स्थित धूम मानिकपुर बाइपास के पास 32 वर्षीय आशीष और 19 वर्षीय अंशिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस के मुताबिक दोनों रिश्ते में जीजा-साली थे और पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के करीब आ गए थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस जांच में सामने आया कि आशीष गाजियाबाद के उजैड़ा गांव का रहने वाला था जबकि अंशिका मेरठ जिले के पथौली गांव से आई थी. वह कुछ दिनों से अपने बहन-बहनोई के घर रह रही थी. परिवार को इस रिश्ते का अंदेशा पहले से था, लेकिन बुधवार को दोनों चुपचाप घर से निकल गए. देर शाम धूम मानिकपुर बाइपास पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने जहर खा लिया.
स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे गिरा देखकर पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों को बेहोशी की हालत में बादलपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवक को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा कर शव सौंप दिए गए. पुलिस ने घटनास्थल से मिले सुरागों और मोबाइल रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है, ताकि मौत के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सके.
ADVERTISEMENT









