32 साल के आशीष के घर आई 19 साल की साली अंशिका, दोनों घर से निकले और धूम मानिकपुर बाइपास पर जाकर खा लिया जहर

जीटी रोड स्थित धूम मानिकपुर बाइपास पर जीजा-साली ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक दोनों रिश्ते में जीजा-साली थे और पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के करीब आ गए थे. 

Noida News

अरुण त्यागी

26 Dec 2025 (अपडेटेड: 26 Dec 2025, 06:54 PM)

follow google news

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों के उलझे धागों ने दो जिंदगियों का अंत कर दिया. बुधवार शाम जीटी रोड स्थित धूम मानिकपुर बाइपास के पास 32 वर्षीय आशीष और 19 वर्षीय अंशिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस के मुताबिक दोनों रिश्ते में जीजा-साली थे और पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के करीब आ गए थे. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस जांच में सामने आया कि आशीष गाजियाबाद के उजैड़ा गांव का रहने वाला था जबकि अंशिका मेरठ जिले के पथौली गांव से आई थी. वह कुछ दिनों से अपने बहन-बहनोई के घर रह रही थी. परिवार को इस रिश्ते का अंदेशा पहले से था, लेकिन बुधवार को दोनों चुपचाप घर से निकल गए. देर शाम धूम मानिकपुर बाइपास पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने जहर खा लिया.

स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे गिरा देखकर पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों को बेहोशी की हालत में बादलपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवक को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. 

परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा कर शव सौंप दिए गए. पुलिस ने घटनास्थल से मिले सुरागों और मोबाइल रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है, ताकि मौत के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सके.

 

    follow whatsapp