पहले पार्क में बैठे कपल्स की खींचते थे फोटो, फिर डरा कर कर लेते थे ये काम... रितेश, गजेंद्र और गुंडी को दबोचा गया

नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने पार्कों में कपल्स की फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने और लूटपाट करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 12 मोबाइल और कार बरामद.

Noida News

भूपेंद्र चौधरी

22 Dec 2025 (अपडेटेड: 22 Dec 2025, 03:45 PM)

follow google news

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने नोएडा समेत एनसीआर क्षेत्र में पार्कों में बैठे कपल की फोटो खींच उन्हें डराकर धमका कर पैसे वसूलने वाले गैंग के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 12 चोरी और छीने गए मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की गई एक एर्टिगा कार, एक अवैध तमंचा और दो चाकू बरामद किया हैं. 

यह भी पढ़ें...

आरोपियों के नाम सामने आए

थाना सेक्टर 58 पुलिस सेक्टर-62 छोटा डी पार्क के पास से तीनो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रितेश, गजेन्द्र सोलंकी और पवन उर्फ गुंडी के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कार से पार्कों में घूमते थे. वहां बैठे कपल की फोटो खींचकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देते थे. इसके बाद डराकर उनसे मोबाइल फोन और पैसे छीन लेते थे. इसके अलावा रात के समय सड़क पर अकेले चलने वाले लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल और नकदी लूट लेते थे. 

पुलिस के मुताबिक बरामद मोबाइल फोन सभी छीने गए हैं, जिन्हें आरोपी दिल्ली में बेच देते थे और पैसे आपस में बांट लेते थे. गजेन्द्र सोलंकी से मिला एक मोबाइल फोन 20 दिसंबर 2025 की रात सेक्टर-62 नोएडा के पास एक जोमैटो डिलीवरी बॉय से छीना गया था, जिसको लेकर थाना सेक्टर-58 में पहले से मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें: नोएडा के थाने में महिला एडवोकेट के कपड़े उतारने, यौन दुर्व्यवहार का आरोप! अब इस मामले में भारी बवाल

    follow whatsapp