Noida News: नोएडा पुलिस पर बेहद ही शर्मनाक आरोप लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में एक महिला वकील को कथित तौर पर 14 घंटे तक अवैध हिरासत में रखे जाने और पुलिसकर्मियों द्वारा यौन उत्पीड़न, यातना और जान से मारने की धमकियों के मामले में संज्ञान लिया है. कोर्ट ने नोएडा पुलिस से संबंधित अवधि का सीसीटीवी फुटेज तलब किया है. साथ ही कोर्ट ने नोएडा पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट 7 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. खबर में आगे विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
अब तक ये सब सामने आया
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी. महिला वकील ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर 2025 की रात को जब वह अपने एक क्लाइंट की मदद करने नोएडा के सेक्टर 126 थाने पहुंची थी तो यहां पुलिस ने उसे गैरकानूनी तरीके से बंधक बना लिया.
महिला वकील का कहना है कि उसे रात 12:30 बजे से अगले दिन दोपहर 2:00 बजे तक बिना किसी कानूनी कागज के थाने में बैठाए रखा गया. नियम के मुताबिक किसी भी महिला को रात में बिना मजिस्ट्रेट की इजाजत के गिरफ्तार या पुलिस स्टेशन में नहीं रखा जा सकता.
महिला वकील ने पुलिस पर लगाया ये शर्मनाक आरोप
आरोप है कि इस दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला वकील के साथ मारपीट की. महिला वकील के कथित तौर पर कपड़े उतारने की कोशिश की गई और उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया गया. याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने उसकी गर्दन पर सरकारी पिस्टल सटा दी. धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो फर्जी एनकाउंटर कर दिया जाएगा.
वकील का आरोप है कि पुलिस ने उनसे जबरदस्ती मोबाइल का पासवर्ड लिया और उसमें मौजूद वीडियो और सबूत डिलीट कर दिए. साथ ही थाने के CCTV कैमरे भी बंद कर दिए गए ताकि कोई रिकॉर्ड न रहे. महिला वकील को 14 घंटे तक न खाना दिया गया, न पानी और न ही उनके परिवार या किसी कानूनी मदद से मिलने दिया गया.
ये भी पढ़ें: नाम रुबीना, काम पति और भाई से रात के अंधेरे में कांड करवाना, इस शातिर महिला ने क्राइम के तरीके ही बदल दिए
ADVERTISEMENT









