झांसी में महज एक शक और खुन्नस के चलते शनी वर्मा नाम के व्यक्ति ने सीधे-साधे उमेश साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी. झांसी के रहने वाले उमेश साहू समोसा बेचकर अपना परिवार चलाते था. ऐसे में जब वह समोसा बेचकर घर लौट रहा था तभी चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे नाम आया शनी शर्मा का. लेकिन एक समोसा बेचने वाले सीधे-साधे इंसान कि शनी वर्मा की क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस ने जब सनी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई है. इसी खुन्नस में सनी ने उमेश की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
घर छोड़कर भागी पत्नी तो उमेश की कर दी हत्या
सत्यम कॉलोनी के रहना वाला सनी वर्मा अपनी पत्नी के साथ रहता था.शनी को शक था कि गांव वाले उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़काते थे. ऐसे में जब शनी की पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई तो उसने इसका बदला गांव वालों ले लेने की ठान ली. इस बीच जब उमेश 23 दिसंबर को उमेश साहू रोज की तरह समोसे बेचकर घर लौट रहा था.तभी रास्ते में सत्यम कॉलोनी के रहने वाले शनि वर्मा ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उमेश को लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्या की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी फूटेज कैमरे में कैद हो गई. इस फूटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे शनी उमेश के पीछे चाकू लेकर गया था.घटना के वक्त मृतक की मां मीरा देवी घर पर मौजूद थीं. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाने वाले उमेश की हत्या से पूरी कॉलोनी में दहशत और शोक का माहौल है.
उमेश की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बड़ागांव गेट क्षेत्र में मौजूद है. सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर शनी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. थाना कोतवाली प्रभारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
झांसी सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि '23 दिसंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सत्यम कॉलोनी में उमेश साहू को उसके पड़ोसी शनी वर्मा ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: कानपुर में पकड़ी गई रोहिंग्या लड़की के बारे में गजब की बात पता चल गई! इसको धरा कैसे गया ये भी जानिए
ADVERTISEMENT









