नोएडा में चचेरे भाई से प्रेग्नेंट हुई लड़की... युवक की एक गलती की वजह से चली गई उसकी जान

UP News: नोएडा के सेक्टर-45 में चचेरे भाई ने गर्भवती बहन को खिलाई गर्भपात की दवा, इलाज के दौरान युवती की मौत. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

भूपेंद्र चौधरी

27 Dec 2025 (अपडेटेड: 27 Dec 2025, 12:17 PM)

follow google news

UP News: नोएडा के सेक्टर-45 की गलियों से ऐसी कहानी सामने आई है जिसने खून के रिश्तों को भी शर्मिंदा होने पर मजबूर कर दिया है. यह दास्तान 18 साल की एक लड़की की है. लड़की को क्या पता था कि उसके जीवन की डोर उसका चचेरा भाई ही घटिया हरकत कर काट देगा. यह कहानी शुरू होती है उन शारीरिक संबंधों से जो लड़की और उसके चचेरे भाई के बीच बने थे. इस रिश्ते का अंजाम यह हुआ कि युवती प्रेग्नेंट हो गई. हकीकत को दुनिया से छिपाने की जल्दबाजी में आरोपी भाई ने एक खौफनाक कदम उठाया. आरोप है कि उसने लड़की को गर्भपात की दवा खिला दी. यह दवा लड़की के लिए जहर साबित हुई. उसकी तबीयत बिगड़ गई. 

यह भी पढ़ें...

18 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी लड़की

18 दिसंबर को लड़की के परिजनों ने उसे सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन लड़की के नसीब में जीवन की रेखा लंबी नहीं थी. लड़की की हालत इतनी नाजुक थी कि डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया. पांच दिनों तक अस्पताल के बिस्तर पर वह जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही. अफसोस यही है कि 23 दिसंबर को लड़की की मौत हो गई. 

बेटी की मौत के बाद पिता ने दर्ज कराई FIR, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

बेटी की मौत के बाद पिता ने सेक्टर-39 थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन FIR दर्ज की और आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. 

ये भी पढ़ें: महोबा में पूजा से शादी के बाद हेमा अब सेक्स चेंज करा मर्द जैसी बन जाएगी! ऐसे बदल जाएगा इस लड़की का शरीर

    follow whatsapp