सरकारी कंपनी में HR बनने का सपना होगा पूरा! बिना देर किए करें आवेदन, 1.60 लाख तक मिलेगी सैलरी

बीईएमएल (BEML) में एचआर ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 22 पदों पर भर्ती निकली है. रक्षा मंत्रालय के अधीन इस सरकारी कंपनी में योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 40000 से 160000 रुपये तक की आकर्षक सैलरी मिलेगी.

निष्ठा ब्रत

• 11:58 AM • 27 Dec 2025

follow google news

अगर आप एचआर के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली मल्टी-टेक्नोलॉजी कंपनी बीईएमएल (BEML) ने एचआर प्रोफेशनल्स के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के तहत एचआर ऑफिसर और एचआर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईएमएल की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

जान लें भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स

बीईएमएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कुल 22 पदों के लिए की जा रही है. इसमें ऑफिसर (एचआर ग्रेड-II) और असिस्टेंट मैनेजर (एचआर ग्रेड-III) के पद शामिल हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जनवरी 2026 शाम 6  बजे तय की गई है.

इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार आकर्षक सैलरी दी जाएगी. बीईएमएल में चयन होने पर उम्मीदवारों को 40000 रुपये से लेकर 160000 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है. बता दें कि यह वेतनमान सरकारी कंपनी के अन्य भत्तों और सुविधाओं के साथ दिया जाएगा. 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

एचआर ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ 2 साल का फुल टाइम MBA (HR/IR), MSW, MA सोशल वर्क (HR/IR) या पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.

इसके साथ ही ऑफिसर (HR) पद के लिए कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव और असिस्टेंट मैनेजर (HR) पद के लिए 4 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना जरूरी है. योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं.

क्या है ऐज लिमिट?

ऐज लिमिट की की बात करें तो ऑफिसर (HR) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 29 साल तय की गई है. वहीं असिस्टेंट मैनेजर (HR) पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम ऐज लिमिट 30 साल रखी गई है. इसके अलवा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बीईएमएल की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाएं. 

होमपेज पर मौजूद Career सेक्शन पर क्लिक करें. 

इसके बाद Current Recruitment में जाकर Recruitment of Executive for Human Resource लिंक चुनें. 

यहां Apply Online पर क्लिक कर नया रजिस्ट्रेशन करें. 

रजिस्ट्रेशन के दौरान नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि और आवेदन किए गए पद की जानकारी भरें. 

रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें. 

अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें. 

आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. 

अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.  

अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: नए नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं सूर्य, 15 दिनों के अंदर इन 3 राशियों के लोगों का भाग्य पलटेगा!

    follow whatsapp