मंकुल महाजन ने साइकिल चला रहे अशोक शर्मा को BMW से रौंद डाला, कौन है ये रईसजादा? इसकी कार में ये सब मिला

UP News: नोएडा में साइकिल सवार अशोक शर्मा को रईसजादे ने कुचला. प्रॉपर्टी डीलर मंकुल महाजन गिरफ्तार. कार से शराब की बोतलें बरामद. जानें नोएडा सेक्टर 49 के इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी और पुलिस की कार्रवाई.

Noida News

भूपेंद्र चौधरी

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 04:39 PM)

follow google news

UP News: सोमवार देर रात करीब 11 बजे सेक्टर 49 के रहने वाले अशोक शर्मा साइकिल से कहीं जा रहे थे. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था मौत उनका इंतजार कर रही है. कुछ ही समय बाद एक रईसजादा उनकी जान ले लेगा. हुआ यूं कि नोएडा के निठारी इलाके के पास जब रात के अंधेरे में अशोक शर्मा साइकिल चला रहे थे तब BMW सवार मंकुल महाजन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि अशोक शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. अशोक शर्मा को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उनकी जान बचा नहीं पाए. आपके मन में भी यह बात आई होगी कि जिस मंकुल महाजन ने अशोक शर्मा को टक्कर मारी वो कौन है? आइए उसके बार में आपको बताते हैं. 

यह भी पढ़ें...

कौन है मंकुल महाजन?

मंकुल महाजन नोएडा के सेक्टर 44 इलाके का रहने वाला है. उसकी उम्र 39 साल है. पुलिस ने बताया है कि मंकुल महाजन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. पुलिस के अनुसार, जिस वक्त ये घटना हुई तब मंकुल की BMW कार में शराब की बोतलें थीं. पुलिस ने मंकुल की मेडिकल जांच कराई. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि वह शराब के नशे में था या नहीं.

फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है. साथ ही पुलिस ने BMW कार को जब्त करते हुए मंकुल महाजनको गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: नोएडा में चचेरे भाई से प्रेग्नेंट हुई लड़की... युवक की एक गलती की वजह से चली गई उसकी जान

    follow whatsapp