UP News: विपक्षी सियासी दलों ने कथित वोट चोरी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. अब उनके नेता-कार्यकर्ता भी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक हो रहे हैं. इसी बीच आज नोएडा पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी को हाउस अरेस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल सपा नेता विकास जटान प्रधान ने चुनाव आयोग पर लगे कथित 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. वोट चोरी के विरोध में साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा था. मगर उससे पहले ही नोएडा पुलिस ने सपा नेता राजकुमार भाटी को हाउस अरेस्ट कर लिया. इसी के साथ साइकिल रैली को भी रोक दिया गया.
बता दें कि हाउस अरेस्ट होने की जानकारी खुद सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने ही दी. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा सरकार को डरी हुई सरकार बताया.
कितनी डरी हुई सरकार है- राजकुमार भाटी
सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने इसको लेकर सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, आज युवा सपा नेता Vikas Jatan Pradhan ने चुनाव आयोग की वोट चोरी के विरोध में ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकालने की घोषणा की थी. 100 युवा कार्यकर्ताओं को इस यात्रा में सम्मिलित होना था.
उन्होंने आगे लिखा, हमेशा की तरह पुलिस ने इस यात्रा को न निकलने देने की घोषणा कर दी. मैं सुबह सोकर उठा तो बाहर पुलिस बैठी मिली. सुबह से हाउस अरेस्ट कर रखा है. मॉर्निंग वॉक तक पर नहीं जाने दिया.
बता दें कि राजकुमार भाटी हमेशा अपने सोशल मीडिया ट्वीट और वीडियो से चर्चाओं में रहते हैं. वह अक्सर टी.वी पर समाजवादी पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं. राजकुमार भाटी समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
