अब गुजरात के तेजस को हुआ सीमा हैदर से प्यार, नोएडा आकर उसके घर में घुसा, फिर किया चौंकाने वाला दावा

Noida News: सीमा हैदर और सचिन मीणा लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. मगर इस बार एक युवक ने सीमा के घर घुसने की कोशिश की है. ये युवक गुजरात का रहने वाला है. इसने सीमा और सचिन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

UP News

अरुण त्यागी

04 May 2025 (अपडेटेड: 04 May 2025, 01:11 PM)

follow google news

Noida News: सीमा हैदर और सचिन मीणा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच सीमा हैदर के घर में एक युवक जबरन घुसा है. इस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक ने अब सनसनीखेज दावा किया है. युवक का कहना है कि सीमा और सचिन ने उसके ऊपर काला जादू किया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

गुजरात का तेजस झानी सीमा हैदर के घर क्यों घुसा?

थाना रबूपुरा के अंतर्गत सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर एक अज्ञात युवक आ पहुंचा. वह घर में घुसने की कोशिश करने लगा. सीमा हैदर और सचिन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. नोएडा पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया.

सामने आया है कि युवक गुजरात का रहने वाला है और उसका नाम तेजस झानी है. पूछताछ में तेजस ने हैरान कर देने वाला दावा किया है. तेजस का कहना है कि सीमा हैदर और सचिन ने उसके ऊपर काला जादू किया है. वह सीमा हैदर के प्यार में पड़ गया है. इसलिए वह खुद को रोक नहीं पाया और यहां उसके घर आ गया. तेजस ने दावा किया है कि वह पूरी तरह से काले जादू के प्रभाव में हैं और सीमा हैदर के प्यार में है.

ये भी पढ़ें: BSc कर रही 19 साल की छात्रा प्रिया तिवारी की हुई मौत, रिजवान को लेकर इटावा में भारी गुस्सा, यहां क्या हुआ?

पुलिस ने ये बताया

बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस को तेजस की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है. फिलहाल पुलिस तेजस से पूछताछ कर रही है. उसके इरादे और पुरानी गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 2 बच्चों का पिता रामजनम पटेल एकतरफा प्यार में होश खो बैठा, शादी तुड़वाने के लिए लड़की संग ये क्या कर डाला?
 

    follow whatsapp