नोएडा में MMS कांड की कोशिश, बाथरूम में नहाने गई लड़की तो दिखा वेबकैम, चेक करने पर मिली ऐसी तस्वीरें

नोएडा के शाहपुर गांव में हड़कंप! किराए के कमरे में रह रही युवती के बाथरूम में मिला हिडन वेबकैम. शादी से पहले MMS कांड की कोशिश करने वाला आरोपी रामानंद गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी.

Noida MMS attempt, Hidden Webcam

भूपेंद्र चौधरी

27 Sep 2025 (अपडेटेड: 27 Sep 2025, 10:26 PM)

follow google news

अपने ही घर में कोई युवती बाथरूम में नहाने जाए और उसे वेबकैम लगा दिख जाए तो सोचिए उसकी हालत कैसी होगी. नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां शाहपुर गांव में किराए के कमरे में रह रही एक युवती के बाथरूम में हिडन वेब कैमरा लगा मिला है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

प्राइवेट कंपनी में काम करती है लड़की

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है और जल्द ही उसकी शादी भी होने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया जब वह नहाने के लिए बाथरूम गई, तो खिड़की के पास उसे एक वेबकैम दिखाई दिया. युवती ने कैमरे को निकालकर कमरे में रख दिया. शाम को जब वो दफ्तर से लौटी तो जांच करने पर उसमें लगे एसडी कार्ड से उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी रामानंद की तस्वीरें और वीडियो मिलीं. इनमें कैमरा लगाते समय के फुटेज भी मिला.

आरोपी रामानंद उसी बिल्डिंग में रहता है जहां युवती रह रही है. आरोपी इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी से पूछताछ करने पर कैमरा लगाने की बात को उसने स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने युवती की लिखित शिकायत के अधार पर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कमिश्नरेट नोएडा की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp