नोएडा: श्रीकांत त्यागी वाली सोसायटी में फिर गरजे बुल्डोजर, रो पड़ीं महिलाएं, जानें मामला

भूपेंद्र चौधरी

• 09:07 AM • 30 Sep 2022

Noida News: नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से मिसविहेव करने के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से मिसविहेव करने के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से त्यागी समाज के विरोध और श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर चले बुल्डोजर पर उठे सवालों के बीच नोएडा प्राधिकारण ने बड़ा एक्शन लिया है. प्राधिकरण अब उन सारे फ्लैट्स के कथित अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला रहा है कि जसपर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु ने आपत्ति जताई थी. शुक्रवार 12 बजे के बाद पहुंचे बुल्डोजर ने अपना काम शुरू किया. इधर अपनी बालकनी पर बने खूबसूरत छप्पर को टूटते देख कई महिलाओं के महिलाओं के आंसू तक छलक गए.

यह भी पढ़ें...

देखते ही देखते बुल्डोजर ने बालकनी पर बने शेड और पक्के कंस्ट्रक्शन को धराशाई करना शुरू किया. लोग चीखते रहे. महिलाएं रोती रहीं पर किसी ने एक न सुनी. मिनटों में सब तहस-नहस होता चला गया. बुल्डोजर की इस कार्रवाई से पहले तक सोसायटी के लोग विरोध कर रहे थे. सोसायटी के गेट पर महिलाएं बैठ गईं थीं और धरना देकर प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध कर रही थीं.

नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि सोसायटी के लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जो अब खत्म हो गया है. नोएडा प्रधिकरण के अल्टीमेटम के बाद से ही सोसायटी के रहवासी इसका विरोध कर रहे थे. सभी दहशत में थे.

यहां जानें पूरा मामला

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 93 स्तिथ ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के द्वारा कॉमन एरिया में दोबारा पेड़ लगाने को लेकर फिर विवाद शुरू हुआ था. सोसाइटी के लोग अनु द्वारा लगाए जा रहे पेड़ का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद त्यागी समाज के लोग सोसायटी के गेट पर धरना के लिए बैठ गए थे. इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी के सभी लोगों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. प्राधिकरण ने कहा था कि 48 घंटे के अंदर सोसायटी में बने सभी अवैध निर्माण को तोड़ दिए जाएंगे. वहीं, अब 48 घंटे का समय पूरा हो चुका है. ऐसे में प्राधिकरण की टीम आज बुल्डोजर के साथ सोसायटी पहुंची और अवैध निर्माण पर बुल्डोजर गरजने लगे.

सोसायटी के लोगो ने कहा है कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर जिन फ्लैट में शेड लगे हुए हैं, वो केवल सुरक्षा की वजह से लगाए हैं. प्राधिकरण उन्हें कुछ और समय दे. हालांकि प्राधिकारण ने सोसायटी वासियों की एक न सुनी और सारे ऐसे निमार्ण ध्वस्त कर दिए गए जो माना जा रहा था कि फ्लैट हैंडओवर करने के बाद रहवासियों ने अपनी सहूलियत से बनवाए थे.

यहां पढ़िए वो खबर जब इस सोसायटी में शुरू हुआ था विवाद…

यहां पढ़िए वो खबर जब श्रीकांत त्यागी के घर पर चला था बुल्डोजर

यहां पढ़ें वो खबर जब अनु त्यागी फिर कॉमन एरिया में पौधे लगाने पर अड़ीं…

प्रयागराज: नोएडा के श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की खारिज

    follow whatsapp
    Main news