निक्की मर्डर: पति विपिन के CCTV फुटेज, हॉस्पिटल मेमो ने फंसा दिया पूरा केस! अबतक क्या-क्या पता चला?

ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी मर्डर केस में नया ट्विस्ट. पति विपिन के सीसीटीवी फुटेज और हॉस्पिटल मेमो से मिली अहम जानकारी, जानें अब तक क्या-क्या पता चला.

Nikki Bhati Case

यूपी तक

• 08:08 AM • 27 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए कथित तौर पर जला कर मार दी गई निक्की भाटी के केस में हर पल एक नया ट्विस्ट और टर्न आ रहा है. इस केस से जुड़े ऐसे नए साक्ष्य आने का दावा किया जा रहा है, जिससे इसकी दिशा भी बदल सकती है. आपको बता दें कि 26 साल की निक्की भाटी की कासना के सिरसा गांव में जलकर मौत हुई. निक्की की बड़ी बहन भी उसी परिवार में ब्याहता है. उसने कथित तौर पर इस पूरे मामले को वीडियो में रिकॉर्ड किया और ये आरोप लगे कि निक्की भाटी को 21 अगस्त के दिन उसके पति विपिन और सास दयावती ने जलाकर मार दिया. निक्की के 6 साल के मासूम बेटे की एक कथित गवाही का वीडियो भी सामने आया. अब निक्की के आरोपी पति का अपने घर के पास की एक दुकान के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ फुटेज मिला है. 

यह भी पढ़ें...

क्या घटना के समय का है ये सीसीटीवी फुटेज, इसमें क्या दिखा? 

दावा किया जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज घटना के समय का है. इसमें जो व्यक्ति दिख रहा है, उसे स्थानीय लोग विपिन बता रहे हैं. वह शख्स एक कार के पीछे खड़ा है. अचानक दौड़ता है और फिर जल्दी वापस आता है. कुछ ही पलों बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति और पड़ोसी घर की ओर दौड़ते दिखाई देते हैं. फुटेज में महिलाएं भी स्पष्ट रूप से घबराई हुई नजर आती हैं. पुलिस ने इस फुटेज को भी अपनी जांच का हिस्सा बनाया है, लेकिन इसकी प्रमाणिकता अभी संदिग्ध ही बताई जा रही है. 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने न्यूज पीटीआई को बताया, कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जांच सभी संभावित पहलुओं को कवर करेगी और इसके पूरा होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

हॉस्पिटल मेमो में सिलेंडर ब्लास्ट की बात

निक्की को जिस निजी अस्पताल में पहली बार भर्ती किया गया था, वहां का मेमो भी सामने आया है. इसमें लिखा है कि घर पर गैस सिलेंडर फटने से मरीज काफी गंभीर रूप से जल गया है. मेमो में कहा गया है कि निक्की को ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार देवेंद्र लेकर लाया था और वह गंभीर स्थिति में थी. हालांकि, कंचन ने एफआईआर के अनुसार आरोप लगाया है कि निक्की को जानबूझकर आग लगाई गई थी. विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने कहा कि विपिन और उसके पिता शाम 5:45 बजे के आसपास दुकान पर थे. उसने कहा कि मैंने विपिन को देखा, वह बहुत तेजी से घर की ओर दौड़ा और जल्दी वापस आया. उसने मुझे घटना के बारे में बताया. 

देवेंद्र ने आगे बताया कि वो निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले गया, साथ में विपिन के माता-पिता भी थे. कार में निक्की केवल पानी मांग रही थी. वह यह भी कह रही थी कि उसे घुटन महसूस हो रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि होती है कि विपिन कुछ क्षण पहले दुकान पर था.

फिलहाल पुलिस का दावा है कि निक्की को सिरसा में उसके घर में पीटा गया. फिर उसपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते वक्त निक्की की मौत हो गई. इसके बाद निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पुलिस को जो FIR दी उसमें पति और सास पर निक्की को जलाकर मारने का आरोप लगाया. पर इस FIR की भी एक अलग ही कहानी निकल कर सामने आई है, जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है.  

ये भी पढ़ें: Nikki FIR Exclusive: निक्की मर्डर केस में बड़ा ट्विस्ट! कंचन ने FIR में लिखवाई बिना दहेज शादी की बात

पुलिस ने आरोपी पति विपिन, उसके माता-पिता सतवीर और दया, और भाई बड़े भाई रोहित (कंचन का पति) को गिरफ्तार किया है. विपिन को रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पैर में गोली मार दी गई थी. निक्की के परिवार का आरोप है कि 2016 में उसकी शादी के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उनका दावा है कि उन्होंने दहेज में एक स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल और गहने दिए थे. उनका दावा है कि बाद में उस पर 36 लाख रुपये और एक लग्जरी कार के लिए दबाव डाला गया. 

    follow whatsapp