नोएडा की एक नाबालिग लड़की शूटर ने शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर कमरे में बुलाकर बैड टच और बेड पर जबरदस्ती लिटाने का आरोप लगाया है. नाबालिग शूटर का कहना है कि जब उसने कोच अंकुश भारद्वाज की बात नहीं मानी तो उसने पीड़िता का करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी. इस वजह से वह कई दिनों तक शांत रही. लेकिन इस घटना के करीब 21 दिन बाद पीड़िता ने अपनी मां को सारी सच्चाई बताई. इसके बाद 6 जनवरी को फरीदाबाद के एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई.
ADVERTISEMENT
कोचिंग के लिए कोच अंकुश भारद्वाज के पास गई थी पीड़िता
पीड़िता शूटर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह साल 2016 से दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रैक्टिस कर रही है. बीते साल 2025 में पीड़िता ने नेशनल लेवल के कोच अंकुश भारद्वाज के पास शूटिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए कोचिंग शुरू की थी. इसके बाद से कोच उसे कभी देहरादून, कभी पटियाला, कभी मोहाली तो कभी दिल्ली कोचिंग के लिए बुलाते थे. शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि 16 दिसंबर को उसका नेशनल स्तर का मैच था जो सुबह 10 बजे शुरू हुआ और 11:45 पर खत्म हो गया.
मैच खत्म होने के बाद कमरे में बुलाया था कोच
मैच खत्म होने के बाद कोच अंकुश भारद्वाज ने पीड़िता को बोला कि मैच डिस्कस करेंगे. इसके लिए वह शूटिंग रेंज में ही 2 बजे तक इंतजार करती रही. इस बीच करीब 2 बजे पीड़िता के व्हाट्सएप पर कोच अंकुश भारद्वाज की कॉल आई. आरोप है कि इस दौरान कोच ने पीड़िता को सूरजकुंड इलाके में बने 5 स्टार होटल की लॉबी में बुलाया और कहा कि पूरे मैच के दौरान क्या हुआ इसको कागज पर लिखो. शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि कुछ देर बाद कोच अंकुश भारद्वाज का दोबारा कॉल आया उन्होंने कहा कि लिफ्ट एरिया में आ जाओ. जब कोच लिफ्ट एरिया में आया तो उसने पीड़िता को अपने कमरे में चलने की बात करते हुए कहा कि वहीं सारी बातें नोट डाउन करना.
जबरदस्ती बेड पर ले लिटाने का आरोप
इसके बाद पीड़िता कमरे के अंदर मौजूद कुर्सी पर बैठकर पूरे मैच की बात नोट डाउन करने लगी. आरोप है कि तभी कोच ने उसके शोल्डर दबाने शुरू कर दिए जिसका उसने विरोध किया तो कोच ने कहा मैं तुम्हारे बैक क्रैक कर देता हूं. लेकिन जब इसका भी विरोध शूटर ने किया तो कोच ने उसे जबरदस्ती बेड पर लिटा दिया और उसको सेक्सुअली असॉल्ट किया. इसके बाद जब पीड़िता उसे धक्का देकर भागने लगी तब आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने मुंह खोला तो वह उसका करियर तबाह कर देगा.
21 दिन बाद पीड़िता ने मां को बताई कोच की करतूत
घटना के बाद आरोपी कोच ने पीड़िता के माता-पिता को भी फोन कर यह कहना शुरू कर दिया कि 'बेटी बात नहीं सुन रही ताकि घरवाले उस पर दबाव बनाएं. कई दिनों तक दहशत में रहने के बाद आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और 21 दिन बाद अपनी मां को सारी सच्चाई बताई. इसके बाद 6 जनवरी को फरीदाबाद के एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई. मामला सामने आने के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो (POCSO) एक्ट और रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल कोच फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन की एसएओ माया कुमारी ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच चल रही है. वहीं फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव के अनुसार, होटल के CCTV फुटेज जुटाए जा रहे हैं. होटल स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही पीड़िता की काउंसलिंग कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: माघ मेले में नागा बाबा मनमौजी रामपुरी के साथ बैठी इटली की ये 22 साल की लड़की कौन? जादू हो गया इनपर!
ADVERTISEMENT









