क्या आपके घर का टॉयलेट भी 'टाइम बम' बनता जा रहा है? ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को डरा कर रख दिया है. यहां सेक्टर-36 में एक छात्र आशू नागर वेस्टर्न कमोड पर बैठा था. जैसे ही उसने फ्लश बटन दबाया, तेज धमाका हुआ और आग की लपटों में वह झुलस गया. यह हादसा मीथेन गैस की वजह से हुआ बताया जा रहा है. सवाल यह है कि अगर टॉयलेट में गैस जमा हो जाए, तो कोई भी बाथरूम आपके लिए जानलेवा बन सकता है.
ADVERTISEMENT
पूरी घटना जानकर आप हिल जाएंगे!
घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है. सेक्टर-36 निवासी सुनील प्रधान के बेटे आशू नागर ने जैसे ही टॉयलेट में शौच के बाद फ्लश किया, कमोड फट गया और विस्फोट के साथ आग लग गई. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आशू चोटिल हो गया. परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज जारी है.
मीथेन गैस बनी हादसे की वजह?
परिवार वालों का कहना है कि हादसे के पीछे टॉयलेट में जमा हुई मीथेन गैस का हाथ है. दरअसल, उनके घर में किचन और टॉयलेट के बीच विंडो एसी का एग्जॉस्ट लगा है, जिसके ठीक पीछे ग्रीन बेल्ट है. आशंका है कि वहां से मीथेन जैसी ज्वलनशील गैस रिसकर टॉयलेट तक पहुंची और फ्लश दबाते ही विस्फोट हुआ.
नोएडा प्राधिकरण पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने पहले ग्रीन बेल्ट और सीवरेज से मीथेन गैस को निकालने के लिए पाइप लगाए थे, लेकिन अब वे पाइपलाइनें काम नहीं कर रही हैं. लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण इन खतरों को लेकर लापरवाह है. हादसे के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है और लोगों ने मांग की है कि गैस निकासी सिस्टम को तुरंत दुरुस्त किया जाए.
ADVERTISEMENT
