1.5 महीने तक रेकी कर प्रेमिका के पिता को मारा... फार्मा कंपनी में काम करने वाला दीपक एकतरफा प्यार में बना साइको किलर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए प्रॉपर्टी डीलर महीपाल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. थाना बादलपुर पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी दीपक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह महीपाल सिंह की बेटी से एकतरफा प्यार करता था.

Noida Crime News

अरुण त्यागी

03 Nov 2025 (अपडेटेड: 03 Nov 2025, 09:54 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. थाना बादलपुर पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी दीपक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने प्रॉपर्टी डीलर महीपाल सिंह की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उनकी बेटी से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन महीपाल ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें...

सड़क किनारे मिला था प्रॉपर्टी डीलर का शव

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे लहूलुहान पड़ा है.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दादरी के गांव बंबावड़ निवासी महीपाल सिंह के रूप में हुई. मृतक के भाई की तहरीर पर बादलपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.

इंस्टाग्राम से हुई थी महीपाल की बेटी से दोस्ती

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मामले की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया.इस दौरान 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से आरोपी दीपक गोस्वामी को धूम बाईपास अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया. दीपक गोस्वामी बी-फार्मा थर्ड ईयर का छात्र है और ग्रीड फार्मा कंपनी में एमआर (मार्केट रिप्रेजेंटेटिव) के तौर पर काम करता है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मुलाकात महीपाल की छोटी बेटी से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और दीपक उससे शादी करना चाहता था. लेकिन महीपाल और उनकी बेटी ने शादी से साफ इंकार कर दिया था. महीपाल ने अपनी दो बेटियों की शादी 10 दिसंबर के लिए तय कर दी थी जिसकी जानकारी मिलने पर दीपक भड़क गया. उसने महीपाल को धमकी भी दी थी. लेकिन लोकलाज के कारण परिवार ने पुलिस में शिकायत नहीं की.

डेढ़ महीने रेकी कर रची साजिश

आरोपी दीपक ने करीब डेढ़ महीने तक दवाइयों की मार्केटिंग के बहाने तिलपता, खेरपुरा, वेदपुरा, बंबावड़ समेत आसपास के इलाकों में लगातार रेकी की. इस दौरान उसने महीपाल की दिनचर्या और आने-जाने के रास्तों की बारीकी से जानकारी जुटाई.घटना वाले दिन दीपक को महीपाल सुनसान जगह पर अकेले दिखे. मौका देखकर उसने पिस्टल से उन्हें गोली मार दी और पहचान में देर करने के उद्देश्य से उनका मोबाइल फोन भी उठा ले गया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने पिस्टल कहां से हासिल की थी. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ की जिस ज्वैलरी शॉप से बने श्रीराम लला के आभूषण, वहां काम करने वाली कोमल 2.5 किलो सोना पार कर गई!

 

    follow whatsapp