Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में एक पार्क से पास सोमवार सुबह 27 साल की लड़की की बॉडी मिलने से हडकंप मच गया. लड़की की बॉडी एक कार के नीचे पड़ी हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा मृतका के परिजनों ने बेटी संग रेप की आशंका जताई है. पुलिस ने बताया कि लड़की अपने भाई के साथ एक किराए के मकान में रहकर नोएडा सेक्टर-60 में कॉल सेंटर में नौकरी करती थी. रविवार की सुबह वह ऑफिस के लिए निकली थी. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो भाई ने कई कॉल किए. लेकिन अगल दिन सोमवार की सुबह लड़की की बॉडी मिलने से हर कोई चौंक गया. फिलहाल पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
ADVERTISEMENT
लड़की के मां-बाप की पहली ही हो चुकी थी मौत
जानकारी के मुताबिक, लड़की के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह परिवार की सबसे बड़ी संतान थी और अपने दो छोटे भाइयों की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. वह बीटा-2 में अपने छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी. मृतका सेक्टर 60 में के एक कॉल सेंटर में काम करती थी. वहीं उसका दूसरा भाई आगरा में नौकरी करता है. बहन की मौत के बाद उसके भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिनकी वह इकलौती सहारा थी.
भाई ने बताई आखिरी बार क्या हुई थी बात
नोएडा में लड़की के साथ रहने वाले उसके छोटे भाई ने बताया कि बहन रविवार की सुबह ड्यूटी पर गई थी. रात को उसने फोन पर बताया था कि वह मेट्रो से निकल चुकी है. लेकिन इसके बाद मोबाइल बंद हो गया. भाई ने रातभर उसे फोन किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में वह ये सोचकर सो गया कि अगले दिन का इंतजार कर लेते हैं. अगर सुबह तक नहीं आती है तो पुलिस से शिकायत करेंगे. फिर अगली सुबह पता चला कि आई ब्लॉक के पास खड़ी हुई गाड़ी के नीचे किसी लड़की का शव मिला है. जब उसने मौके पर जाकर देखा तो वह चौंक गया. बीटा-2 पार्क के पास खड़ी एक कार के नीचे उसकी ही बहन की बॉडी पड़ी हुई थी. उसकी हालत बहुत खराब थी और नाक-मुंह से खून निकल रहा था. भाई के अनुसार मृतका के कपड़े भी नीचे उतरे हुए थे.
लड़की की बॉडी देख लोग जता रहे रेप की आशंका
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद मुन्नी ने बताया कि वह सुबह के समय अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थीं. तभी उन्होंने देखा कि काफी पुलिस खड़ी हुई है तो वहां जाकर देखा कि एक लड़की की गाड़ी के नीचे लाश पड़ी है जिसमें से खून बह रहा था. उसके शरीर से मल-मूत्र बाहर निकल चुका था, जिसे देखकर रेप की आशंका हो रही थी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी सच्चाई
थाना प्रभारी बीटा-2 ने बताया कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि युवती किस परिस्थिति में पार्क के पास पहुंची और कार के नीचे उसका शव कैसे मिला. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन भी निकाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना या किसी आपराधिक घटना सहित हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ADVERTISEMENT









