अगर आप भी नोएडा के फेमस मार्केट सेक्टर-18 में महंगे दामों पर खाना खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है. सेक्टर-18 की पॉश मार्केट में फूड विभाग की टीम ने जब छापेमारी की तो जो हकीकत सामने आई वह चौंकाने वाली थी. जिस मार्केट में खाने के लिए आप अपनी जेब ढीली करते हैं उसे बनाने और रखने वाली जगह पर भारी गंदगी और लापरवाही मिली है. ग्राहकों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद फूड विभाग की टीम ने आज मार्केट के कई रेस्टोरेंट और फूड स्टॉल पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान कई रेस्टोरेंट और फूड कोर्ट में भारी गंदगी मिली है. कई जगहों पर वेज और नॉनवेज आइटम एक साथ रखे हुए मिले.
ADVERTISEMENT
16 दुकानदारों को नोटिस जारी
आज फूड विभाग की टीम ने नोएडा सेक्टर 18 के लगभग 24 दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 16 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. विभाग ने निर्देश दिए हैं कि तीन दिन के अंदर साफ-सफाई कर उसकी सूचना प्रशासन को दी जाए नहीं तो दुकानों और रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. छापेमारी के दौरान फूड विभाग की टीम ने देखा कि कई नामी रेस्टोरेंट्स और फूड कोर्ट्स में हाइजीन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि कई जगहों पर वेज और नॉनवेज आइटम एक साथ रखे मिले. इसके अलावा जिन फ्रीजर और स्टोर रूम में खाना रखा जाता है वहां लंबे समय से सफाई नहीं हुई थी.
खाद्य अधिकारी सैयद इब्दुल्ला के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में कुल 24 ठिकानों पर जांच की गई. गंदगी और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए 16 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है. प्रशासन ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर 3 दिन के अंदर साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं सुधारी गई और उसकी रिपोर्ट नहीं दी गई तो इन रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिए जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार साल 2025 में अब तक इस तरह के फूड आउटलेट्स पर 3 करोड़ 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आम जनता को दूषित भोजन न परोसा जाए. अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सेक्टर-18 ही नहीं पूरे नोएडा में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अगर कोई भी रेस्टोरेंट मालिक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर भारी जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: संभल में अब दादा मियां मजार के पास बनी मस्जिद को हटाने का फरमान! इस बीच मुतवल्ली 800 साल पुराना किस्सा ले आए
ADVERTISEMENT









