ग्रेटेर नोएडा में सोसायटी की लिफ्ट में जा रही थीं 75 साल की महिला, पीछे से हेलमेट पहने आए बदमाश ने किया ये कांड!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसी सोसायटी में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का प्रयास हुआ. हेलमेट पहने बदमाश ने महिला की सोने की चेन झपटने की कोशिश की, लेकिन महिला के शोर मचाने पर वह मौके से भाग गया.

अरुण त्यागी

• 01:37 PM • 09 Jan 2026

follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है. यहां की ला रेजिडेंसी सोसायटी में गुरुवार शाम 5 बजे एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से सोसाइटी के अंदर ही सोने की चेन झपटने का प्रयास किया गया. घटना के दौरान महिला लिफ्ट में सवार थीं और उसी समय हेलमेट पहने एक युवक ने उनका पीछा किया. अचानक हुए हमले से घबराई महिला ने जोर से शोर मचाया, जिससे आरोपी मौके से भाग निकला. घटना के बाद महिला अपने फ्लैट में पहुंचीं और परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें...

घटना का पूरा मामला

बता दें कि इस सोसायटी में भारती जानी अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. उनके परिवार ने बताया कि गुरुवार की शाम भारती पार्क से टहलकर अपने घर लौट रही थीं. जैसे ही वह टावर की लिफ्ट में सवार हुईं, पीछे से हेलमेट पहना एक युवक अंदर घुसा और महिला की गले की चेन झपटने का प्रयास करने लगा. 

महिला ने अचानक चिल्लाकर विरोध किया, जिससे बदमाश डर कर वहां से भाग गया. घटना के दौरान सोसायटी के अन्य निवासी इकट्ठा हो गए लेकिन आरोपी मौका पाकर सोसायटी से बाहर निकलने में सफल रहा. महिला के बेटे ने बताया कि सोसायटी में इस तरह की घटना लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि इस पूरी घटना की वजह से उनकी मां काफी सदमे में हैं. इस घटना के बाद परिवार सहित सोसायटी के लोग भय और चिंता में हैं. इस घटना ने पूरे सोसायटी निवासियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क कर दिया है. 

सोसायटी निवासियों ने जताई नाराजगी

सोसायटी के अन्य निवासियों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उनका आरोप है कि गेट पर आने-जाने वाले लोगों की सही तरीके से जांच नहीं की जाती और सीसीटीवी मॉनिटरिंग पर ध्यान नहीं दिया जाता है. यही नहीं कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई है. 

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: SIR को लेकर अखिलेश यादव ने उठाई आवाज, लेकिन गांव वालों ने तो ये कहकर पूरी कहानी ही पलट दी

    follow whatsapp