Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र शाहाबाद इलाके में रविवार की रात खाटू श्याम के जागरण के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है. बता दें कि मिश्रित आबादी वाले इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच तनाव बढ़ गया है. हिन्दू समाज के लोगों ने मुस्लिम युवकों पर पंडाल में तोड़फोड़ करने और देव प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, मुस्लिम परिवार के लोग भी मारपीट की बात कर रहे हैं. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT
खाटू श्याम जागरण के दौरान पंडाल में की तोड़फोड़
शाहाबाद इलाके के मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले में हिंदू परिवार द्वारा आयोजित खाटू श्याम के जागरण के दौरान विवाद हुआ. हिंदू समाज के लोगों के अनुसार, जागरण समाप्त होने वाला था कि तभी घर के सामने रहने वाले मुस्लिम युवकों ने पंडाल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने प्रसाद वितरण के दौरान पंडाल को फाड़ दिया और देव प्रतिमा को तोड़ दिया. ऐसा आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पंडाल में मजूद महिलाओं के साथ भी मार पीट की है. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. घटना के बाद हंगामा बढ़ गया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी मुस्लिम युवक घर पर ताला लगाकर फरार हो गए.
दोनों समुदायों के बीच पहले भी तनाव की स्थिति
मोहल्ले में हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोग आमने-सामने रहते हैं. हिंदू समाज के लोगों का आरोप है कि इससे पहले मुस्लिम परिवार की ओर से भी धार्मिक आयोजन होते रहे हैं, जिन पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई गई. लेकिन इस बार पहली बार उनके धार्मिक आयोजन पर मुस्लिम पक्ष ने विरोध जताया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
प्रेम नगर थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच में यह पता चला कि जागरण का आयोजन बिना लिखित अनुमति के किया गया था. दोनों पक्षों के बीच विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उनसे पूछताछ कर रही है. घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.
प्रशासन ने शांति बनाए रखने का किया आग्रह
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले में जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े: बरेली में वसीम ने अपने 10 साल के मासूम भांजे आहिल के साथ जो किया उसे जान कलेजा कांप जाएगा
ADVERTISEMENT
