Disha Patani House Firing Update: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो शूटर एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं. यूपी एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाश ढेर हुए हैं. शूटरों के नाम रविंद्र और अरुण के रूप में सामने आए हैं. रविंद्र हरियाणा के रोहतक का जबकि अरुण सोनीपत का रहने वाला है. दोनों बदमाश रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य हैं. मौके से ग्लॉक, जिगाना पिस्टल और काफी कारतूस बरामद हुए हैं. मालूम हो कि इस घटना संज्ञान खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था. सीएम योगी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए थे.
ADVERTISEMENT
कब हुई थी फायरिंग?
12 सितंबर की सुबह लगभग 3:45 बजे बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई थी. इस संबंध में कोतवाली बरेली में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की पहचान रविंद्र (निवासी कहनी, रोहतक) और अरुण (निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत) के रूप में हुई थी. ये दोनों रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे.
आज यानी 17 सितंबर को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की एक संयुक्त टीम की थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में इन दोनों बदमाशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से एक ग्लॉक और एक जिगाना पिस्टल के साथ-साथ काफी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल हरियाणा एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: घर पर हुई फायरिंग के बाद सामने आए दिशा के पिता जगदीश पाटनी और बता दिया उस रात का पूरा मंजर
ADVERTISEMENT
